scriptविश्वविद्यालय गेट के अंदर आया पैंथर | udaipur, mpuat univercity udaipur, news udaipur | Patrika News
उदयपुर

विश्वविद्यालय गेट के अंदर आया पैंथर

गार्ड ने देखा, पहुंची वन विभाग की टीम

उदयपुरFeb 29, 2020 / 12:34 pm

Mukesh Hingar

रात को मचा शोर...भागो-भागो आया पैंथर

रात को मचा शोर…भागो-भागो आया पैंथर

उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) कैम्पस में शुक्रवार को दोपहर में पैंथर आ धमका। गेट पर तैनात गार्ड ने पैंथर को देखा और वह वहां से भागा। बता दे कि पिछले दिनों भी सीसी टीवी कैमरें में पैंथर कैद हुआ। प्रतापनगर-सुखेर बाईपास पर आरटीओ ऑफिस के पास विवि के नए मुख्य गेट से दोपहर 3 बजे पैंथर अंदर की तरफ आया। गार्ड की नजर गई और उसने शोर मचाया जितने तो पैंथर मुख्य गेट के पास की झाडिय़ों में कूदकर आगे निकल गया। बाद में विवि प्रशासन ने वन विभाग को सूचित किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुर्जर ने वन विभाग की टीम भेजी। टीम ने झाडिय़ों में पैंथर की तलाश की लेकिन पैंथर कहीं नहीं दिखा। वहां वैसे सप्ताह भर पहले लगाए गए पिंजरे को नियमित लगाया जा रहा है लेकिन पैंथर नहीं आ रहा।

पहाड़ पर लगी आग से जगह छोड़ी
वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई कि गुरुवार रात से आरटीओ के सामने की पहाड़ी पर लगी आग से पैंथर ने वहां जगह छोड़ी है और वह रोड पार कर कैम्पस में आ गया। रात में भी निगरानी के लिए टीम लगाई है। उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी की रात को विवि के प्रशासनिक कार्यालय के पास पैंथर सीसी टीवी कैमरें में कैद हुआ। बाद में कैम्पस में पैदल घूमने वाले लोगों को चेताया गया, चेतावनी के संकेतक भी लगाए थे।

Home / Udaipur / विश्वविद्यालय गेट के अंदर आया पैंथर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो