scriptइन्दौर की तर्ज पर उदयपुर नगर निगम…सीधे डस्टबिन से कचरा उठाएगी मशीन | Udaipur Municipal Corporation on the lines of Indore | Patrika News
उदयपुर

इन्दौर की तर्ज पर उदयपुर नगर निगम…सीधे डस्टबिन से कचरा उठाएगी मशीन

इन्दौर में शोरूमों व दुकानों के बाहर लगे डस्टबिन, सार्वजनिक स्थान पर नहीं डालते कचरा

उदयपुरDec 18, 2017 / 02:58 pm

Mukesh Hingar

dustbins
उदयपुर . शहर में बांटे जा रहे सूखे कचरे के लिए नीले व गीले कचरे के लिए हरे डस्टबिन तथा बाजारों, गली-मोहल्लों में लगे कचरा पात्रों से हाईड्रोलिक कैप्सुल कॉम्पेक्टर सीधे कचरा लेकर जाएगा। मध्यप्रदेश में इन्दौर शहर के बाजारों में दुकानों, शोरूम और फाइव स्टार होटलों के बाहर भी डस्टबिन लगे हैं जिनमें से समय-समय पर हाईड्रोलिक कैप्सुल कॉम्पेक्टर कचरा उठाकर ले जाता है।

यह बात नगर निगम की इन्दौर से लौटी टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताई है। रिपोर्ट पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी व आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने चर्चा की तथा इन्दौर पैटर्न की प्रमुख बातों को यहां लागू करने पर विचार किया जा रहा है। टीम ने बताया कि इन्दौर के गली-मोहल्लों में खुले कचरे पात्र कहीं नहीं हैं और सिटी पूरी तरह से साफ-सुथरी बनी हुई है। इन्दौर गई टीम में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश चित्तौड़ा, स्वास्थ्य अधिकारी नरेन्द्र श्रीमाली सहित कनिष्ठ अभियंता व स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल थे।

व्यापारियों ने भी किया सहयोग
इंदौर के बाजारों में दुकानों, शोरूम, फाइव स्टार होटल्स के बाहर सूखे व गीले कचरे के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं। दुकानदार हो या ग्राहक सब कचरा डस्टबिन में ही डालते हैं। शुरू-शुरू में तो सबको प्रेरित किया गया मगर अब कोई कचरा सार्वजनिक स्थान पर डालता है तो उसे टोकने में भी देरी नहीं की जाती है। धीरे-धीरे कचरा पात्र में ही डालना सबकी आदत बन गया।
READ MORE: राजस्थान के स्कूलों की हर जानकारी अब यू-ट्यूब पर, हर स्कूल का ब्योरा होगा उपलब्ध


चौपाटी पर तीन बार होती है सफाई
इन्दौर के सर्राफा बाजार में जो चौपाटी है, वह रात भर चलती है। वहां पर तीन बार साफ-सफाई होती है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) वहां पर साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देती है, जिसका परिणाम है कि वहां रात को इतनी भीड़ होने के बावजूद स्वच्छता की स्थिति बहुत बेहतर है।

इन्दौर को लेकर जो फीडबैक आया है, उस पर हम चिंतन कर रहे हैं। कैप्सुल कॉम्पेक्टर वाला कन्सेप्ट अच्छा लगा है। यह प्रयास करेंगे कि उदयपुर में भी इस तरह की व्यवस्था करें ताकि साफ-सफाई को लेकर हम बेहतर काम कर सकें।
सिद्धार्थ सिहाग, आयुक्त नगर निगम

Home / Udaipur / इन्दौर की तर्ज पर उदयपुर नगर निगम…सीधे डस्टबिन से कचरा उठाएगी मशीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो