scriptउदयपुर आने और जाने वाले पांच गाडि़यों में बढ़ाए डिब्बें | udaipur news | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर आने और जाने वाले पांच गाडि़यों में बढ़ाए डिब्बें

उदयपुर और मावली से चलने वाली दो ट्रेनों की अवधि में विस्तार
 

उदयपुरJun 28, 2019 / 10:44 pm

Dhirendra Joshi

udaipur

उदयपुर आने और जाने वाले पांच गाडि़यों में बढ़ाए डिब्बें

धीरेंद्र् जोशी/उदयपुर. रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए कुछ रेलगाडि़यों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है। इसके तहत उदयपुर आने और जाने वाली पांच गाडि़यों में भी डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 06 से 27 जुलाई तक एवं न्यूजलपाईगुड़ी से 08 से 29 जुलाई तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इससे प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 19709/19710, उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 01 से 29 जुलाई तक एवं कामाख्या से 04 जुलाई से 01 अगस्त तक तक 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी में थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।
गाड़ी संख्या 19660/19659, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 05 से 26 जुलाई तक एवं शालीमार से 07 से 28 जुलाई तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 1 से 31 जुलाई तक 01 थर्ड एसी एवं 01 वातानुकुलित कुर्सीयान डिब्बों कीइ बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी में थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएंगी।
इधर गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 1 से 31 जुलाई तक 01 वातानुकुलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी में 144 सीटें अधिक उपलब्ध होंगी।
31 दिसम्बर तक बढ़ाई अवधि
उदयपुर. रेल गाडि़यों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ रेलगाडि़यों की अवधि में बढ़ोतरी की है। इसमें मावली-मारवाड़-मावली और जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सपे्रस की अवधिक 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।
उश्रर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में 01 जुलाई से 31 दिसंबर तक (184 ट्रिप) विस्तार किए गए हैं।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09601/09602, मावली-मारवाड़ जं.-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से 01 जुलाई से 31 दिसंबर तक (184 ट्रिप) एवं मारवाड़ जं. से 02 जुलाई से 01 जनवरी, 2020 तक (184 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।

Home / Udaipur / उदयपुर आने और जाने वाले पांच गाडि़यों में बढ़ाए डिब्बें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो