scriptchild labour हमे पढऩा है, नहीं करनी बाल मजदूरी | udaipur news | Patrika News
उदयपुर

child labour हमे पढऩा है, नहीं करनी बाल मजदूरी

child labour
अनाथ बच्चों को बालश्रम पर भेजने की थी तैयारी, सतर्कता दिखाते हुए बच्चे पहुंचे थानेपुलिस ने शेल्टर होम में दिलाया प्रवेश

उदयपुरMay 17, 2022 / 08:04 pm

surendra rao

child labour हमे पढऩा है, नहीं करनी बाल मजदूरी

child labour हमे पढऩा है, नहीं करनी बाल मजदूरी

झाड़ोल. (उदयपुर). पुलिस थाना ओगणा क्षेत्र के कपायावास निवासी 8 वर्ष बालक व काडा निवासी 10 वर्ष बालक दोनों के पिता की मृत्यु करीब 5 वर्ष पूर्व हो गई थी। दोनों की मां नाते चली गईं। दूर के रिश्तेदारों के घर दोनों रह रहे थे, रिश्तेदारों द्वारा दोनों को गुजरात बालश्रम के लिए बीटी कॉटन के खेतों में काम करने के लिए भेजने की तैयारी कर ली थी। जबकि दोनों बालक पढऩा चाहते हैं। दोनों बच्चों को गुजरात भेजने की भनक लगते ही दोनों सोमवार को पुलिस थाना ओगणा पहुंच गए। पुलिस थाना ओगणा से बाल कल्याण अधिकारी सतीश चन्द द्वारा बालकों की सामाजिक आर्थिक रिपोर्ट तैयार कर बाल कल्याण समिति उदयपुर को प्रस्तुत की गई। जहां से दोनों बालकों को लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम भेजने के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित लवीना सेवा संस्थान के शेल्टर होम में प्रवेश दिलाया। संस्थान निदेशक पूर्बिया ने तहसीलदार प्रदीप मालवीय को बालकों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की।
…………………………..
ट्रैक्टर चोरी का आरोपी ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार
गींगला. थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व फिर से एक ट्रैक्टर चोरी हो गया, हालांकि ट्रैक्टर सहित आरोपी को जयसमंद के निकट करोडिया गांव से पकड लिया गया। ट्रैक्टर मालिक ने गहन पडताल की और पता चलने पर गींगला थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली मय आरोपी को पकड़ कर थाने पर लाया गया। पुलिस के अनुसार गुडेल निवासी मनोहर ङ्क्षसह पुत्र नवल ङ्क्षसह राजपूत ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 मई की शाम 8 बजे उनके लडके रघुनाथ ङ्क्षसह ने ट्रैक्टर को गुडेल बसस्टैण्ड पर एक ढाबे पर खड़ा कर घर चला गया और सुबह आकर देखा तो ट्रैक्टर मय ट्रॉली गायब था। आसपास पता किया लेकिन कहीं नहीं मिला। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर का फोटो सहित संदेश वायरल किया तो कुछ परिचितों ने सुबह जयसमंद की ओर जाते देखे जाने की सूचना दी। इस पर ग्रामीण सहित पुलिस करोडिया गांव में पहुंची, जहां ट्रैक्टर मय ट्रॉली मिल गया और ट्रैक्टर चोरी के आरोप में करोडिया सराडा निवासी कचरूलाल पुत्र पेमा पटेल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि आरोपी मानसिक विमंदित बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो