scriptकिसान सम्मान निधि योजना में उदयपुर के दो ब्लॉक की चौथी किस्त शून्य | udaipur news, PM-Kisan Samman Nidhi, rajasthan news | Patrika News
उदयपुर

किसान सम्मान निधि योजना में उदयपुर के दो ब्लॉक की चौथी किस्त शून्य

80 हजार किसानों के आधार सत्यापित होना बाकी

उदयपुरMar 15, 2020 / 09:35 pm

Mukesh Hingar

Kisan Samman Nidhi

Kisan Samman Nidhi

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. किसान सम्मान निधि योजना में उदयपुर जिले के दो ब्लॉकों में चौथी किस्त के नाम पर जीरो है। साथ के साथ इस योजना में अभी करीब 80 हजार किसानों के आधार नंबर भी सत्यापित करना बाकी है। विपक्ष का आरोप है कि केन्द्र सरकार की इस योजना का फायदा उदयपुर में किसानों को नहीं के बराबर मिला है और इसमें स्थानीय स्तर पर लापरवाही बरती गई है। सरकार की ओर से अभी तक गिर्वा व ऋषभदेव ब्लॉक में चौथी किस्त के रूप में एक भी किसान लाभन्वित नहीं हुआ है। दूसरी बड़ी बात यह है कि बडग़ांव ब्लॉक में 893, फलासिया में 335, सायरा में 226 तथा सेमारी में 24 किसान ही लाभान्वित हुए है।

उदयपुर जिला एक नजर में
2,47,916 किसान पंजीकृत पीएम पोर्टल
1,66,255 किसानों के आधार सत्यापित हो चुके

उदयपुर में चार किस्तों का हिसाब-किताब
किस्त… लाभान्वित किसान
पहली किस्त… 1,80,921
दूसरी किस्त… 1,63,905
तीसरी किस्त… 1,19,962
चौथी किस्त… 40,805

प्रदेश एक नजर में
– 67,41,471 किसानों ने आवेदन किए
– 63,41,441 आवेदन पीएम पोर्टल पर अपलोड
– 62, 54,316 आवेदनों पत्रों की जांच हुई
– 50,20,004 किसानों के आधार सत्यापित हुए

इनका कहना है…
किसान सम्मान योजना में किसानों को लाभ इसलिए नहीं मिला कि राज्य सरकार के स्तर पर सूची समय पर केन्द्र सरकार को नहीं भेजी गई है। उदयपुर जिले के किसानों को भी अभी इस योजना का पूरा फायदा नहीं मिल रहा है। मैने यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था लेकिन उदयपुर जिले की जानकारी को लेकर भी गोलमाल जवाब दिया गया है। केन्द्र की योजना का किसानों को फायदा मिले ऐसा कार्य प्रशासन को पूरी रूचि के साथ करना चाहिए।
– धर्मनारायण जोशी, विधायक मावली

Home / Udaipur / किसान सम्मान निधि योजना में उदयपुर के दो ब्लॉक की चौथी किस्त शून्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो