scriptइन दो जिलों की जनता करती है उदयपुर के लिए वोट, चुनती है उदयपुर सांसद, पढ़े यह रौचक खबर | Udaipur parliamentary constituency voting 2019 | Patrika News
उदयपुर

इन दो जिलों की जनता करती है उदयपुर के लिए वोट, चुनती है उदयपुर सांसद, पढ़े यह रौचक खबर

– उदयपुर की इन दो विधानसभा के मतदाता चुनेंगे दूसरे जिले का सांसद
– 20.50 लाख मतदाता करेंगे उदयपुर सांसद का चयन

उदयपुरFeb 24, 2019 / 12:31 pm

Sikander Veer Pareek

loksabha election 2019

इस दो जिलों की जनता करती है उदयपुर के लिए वोट, चुनती है उदयपुर सांसद, पढ़े यह रौचक खबर

उदयपुर . आगामी लोकसभा चुनाव करीब 20.50 लाख मतदाता उदयपुर सांसद का चयन करेंगे। इनमें से 10 लाख 40 हजार 809 पुरुष और 10 लाख 9 हजार 74 महिला मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में उदयपुर जिले की दो विधानसभा मावली और वल्लभनगर के मतदाता चित्तौड़ सांसद का चयन करेंगे, वहीं प्रतापगढ़ की धरियावद और डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा के मतदाता उदयपुर सांसद के लिए मतदान करेंगे। विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही लोकसभा की तैयारियां भी शुरू हो गई है। संभवत: मार्च के पहले पखवाड़े में आचार संहिता लागू होगी। निर्वाचन विभाग ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया है। अब तक की गणना के अनुसार करीब 20.50 लाख मतदाता उदयपुर सांसद का चयन करेंगे।

अब भी करवा सकते हैं नाम दर्ज
मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाश के बावजूद मतदाता अपना नाम इन सूचियों में जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन विभाग ने सभी मतदान केंद्रों पर सूचियों को प्रदर्शित किया है। मतदाता इनमें अपना नाम तलाश सकते हैं। वंचित मतदाता नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
READ MORE : उदयपुर फिर हुआ शर्मसार, झील में मिला कन्या भ्रूण, मामला दर्ज…

1950 नम्बर पर दर्ज होगी शिकायत
मतदाता सूचियों से संबंधित किसी भी पूछताछ, सुझाव, शिकायत, सूचना आदि के लिए 1950 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। इस नंबर पर कार्य दिवस में कार्यालय समय में ही कॉल किया जा सकता है।

कहां कितने मतदाता
विधानसभा पुरुष महिला
गोगुंदा 1,27,508 1,21,973
झाड़ोल 1,28,899 1,23,978
खेरवाड़ा 1,39094 134680
उदयपुर ग्रा 133399 129985
उदयपुर 123436 121627
सलूंबर 136866 131550
धरियावद 1,26,490 1,24,286
आसपुर 1,25,117 1,20,995

Home / Udaipur / इन दो जिलों की जनता करती है उदयपुर के लिए वोट, चुनती है उदयपुर सांसद, पढ़े यह रौचक खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो