scriptVIDEO : सांसद ने पुलिस अधिकारियों पर ये लगाए खुले आरोप! | udaipur police-udaipur mp arjun lal meena bjp news- rajasthan bjp- | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : सांसद ने पुलिस अधिकारियों पर ये लगाए खुले आरोप!

बोले प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी, गृह विभाग तो छोड़े गहलोत

उदयपुरAug 22, 2019 / 12:45 am

Mukesh Hingar

सांसद ने पुलिस अधिकारियों पर ये लगाए खुले आरोप!

सांसद ने पुलिस अधिकारियों पर ये लगाए खुले आरोप!

उदयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। अपराधों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है, सरकार को कोई चिंता नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही गृहमंत्री बने हुए है, उनको तत्काल यह विभाग किसी को दे देना चाहिए। यह बात बुधवार को सांसद अर्जुनलाल मीणा ने भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कही। मीणा ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार, लूट, डकैकी, चेन स्नेचिंग, हत्या आदि बढ़ रहे है, सरकार को कोई लेना देना नहीं है ऐसा लग रहा है। मीणा ने कहा कि कांग्रेस एक तो झूठे वादे कर सरकार में आ गई और ऊपर से व्यवस्था ही संभाल नहीं पा रही है। उन्होंने उदयपुर जिले में पिछले महीनों में हुए अपराधों के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है, अपराध बढ़ते जा रहे है और पीडि़त लोग न्याय के लिए चक्कर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि खेरवाड़ा के कंडाल गांव में संजय नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस पीडि़त परिवार को दरकिनार कर आरोपियों के साथ हो गई, सांसद ने आरोप लगाया कि खेरवाड़ा थानेदार और ऋषभदेव के उपाधीक्षक उच्च अफसरों से अच्छे रिश्ते बताते हुए कार्रवाई नहीं की। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन का कार्य उदयपुर से डूंगरपुर के बीच सुरंग बनने का कार्य तेजी से हो, दोनों तरफ हो इसके लिए रेलवे तक बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक दक्षिण से वाया अहमदाबाद होकर डूंगरपुर तक ट्रेन चले ऐसा प्रयास कर रहे है।

Home / Udaipur / VIDEO : सांसद ने पुलिस अधिकारियों पर ये लगाए खुले आरोप!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो