scriptअधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव आए, वर्क फ्रॉम होम से ही चलाई यूआइटी | udaipur uit work from home in corona case in lockdown | Patrika News
उदयपुर

अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव आए, वर्क फ्रॉम होम से ही चलाई यूआइटी

ऑनलाइन निपटाएं 689 प्रकरण, कोरोना में सरकार का जोर वर्क फ्रॉम होम, 26 करोड़ के 11 कार्य के टेंडर भी ऑनलाइन

उदयपुरMay 05, 2021 / 11:16 am

Mukesh Hingar

बजट था 366 करोड़, कोरोना के बे्रेक से खर्च 150 करोड़ ही हुए

बजट था 366 करोड़, कोरोना के बे्रेक से खर्च 150 करोड़ ही हुए

उदयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में यूआइटी के अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम क्वरांटाइन होने एवं फिर लॉकडाउन होने के बाद से अप्रेल महीने में कुछ को छोडकऱ अधिकतर का ने यूआइटी का कार्य वर्क फ्रॉर्म होम से ही किया।
वैसे राज्य सरकार की गाइडलाइन में भी इस पर ज्यादा जोर दिया है। यूआइटी में घर से काम करते हुए अप्रेल महीने में 689 प्रकरण निस्तारित किए गए है और 26 करोड़ रुपए के 11 कार्योँ के टेंडर की प्रक्रिया को भी शुरू किया।
अप्रेल महीने का रिपोर्ट कार्ड
काय…र् प्रकरण निपटाए
नामान्तरण… 541
लीज मुक्ति प्रमाण पत्र… 16
उप विभाजन व एकीकरण… 10
भवन निर्माण स्वीकृति… 91
90-क… 31
कुल… 689

प्रमुख कार्य जिनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की
– रानी रोड़ सौन्दर्यकरण कार्य के लिए 11 के.वी लाइन अण्डरग्राउण्ड करने का कार्य
– मेगा आवास योजना से एन.एच. 27 तक 100 फीट सडक़ का निर्माण
– दक्षिण विस्तार योजना की मिसिंग लिंक 200 फीट रोड
– दक्षिण विस्तार के पन्नाधाय नगर में ए व डी ब्लॉक की 80 फीट सडक़ निर्माण
– दक्षिण विस्तार के ए ब्लॉक कॉमर्शियल प्लानिंग की 100 फीट सडक़ का निर्माण
– एनएच 8 बाइपास से जोगी तालाब तक 100 फीट सडक़ निर्माण
– हिरणमगरी सेक्टर 3, 4, 5 एवं 6 न्यास रुपान्तरित योजना क्षेत्र की 120 फीट सडक़ सुदृढीकरण

इनका कहना है…
चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम माह में ही लॉकडाउन की स्थिति एवं न्यास के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारियों के होम क्वरांटाइन रहते हुए घर से ही कार्य किया। निविदा होते ही जल्द कार्य शुरू कर देंगे। जनता भी अपने कार्य के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
– अरुण कुमार हासिजा, सचिव यूआइटी

Home / Udaipur / अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव आए, वर्क फ्रॉम होम से ही चलाई यूआइटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो