scriptआंधी, तूफान के साथ उदयपुर में कई जगह हुई झमाझम, सड़कें हुई जलमग्न | udaipur weather | Patrika News
उदयपुर

आंधी, तूफान के साथ उदयपुर में कई जगह हुई झमाझम, सड़कें हुई जलमग्न

शनिवार शाम को तेज आंधी तूफान के साथ बरसात हुई

उदयपुरSep 21, 2019 / 08:23 pm

Krishna

आंधी, तूफान के साथ उदयपुर में कई जगह हुई झमाझम, सड़कें हुई जलमग्न

आंधी, तूफान के साथ उदयपुर में कई जगह हुई झमाझम, सड़कें हुई जलमग्न

मानसून के फिर से सक्रिय होने से पिछले दो दिनों से कई गांवो में तेज बरसात का सिलसिला जारी है। वल्लभनगर, भटेवर सहित विभिन्न स्थानों पर शनिवार शाम को तेज आंधी तूफान के साथ बरसात हुई। जिसके कारण एक बार फिर से चारो तरफ पानी-पानी हो गया और जलाशयों में गिरने वाले नालो में पानी उफान के साथ बहने लगा तो सड़के भी पूरी तरह से जलमग्न हो गई। क्षैत्र के वल्लभनगर, भटेवर, नवानिया, किकावास, तारावट, करणपुर, दरोली, महाराज की खेडी, भंवरासिया, मोडी, ढावा सहित आस पास के कई गॉवों में सुबह धूप निकलने के बाद शाम को पुनः आसमान में अचानक काले बादल छाने लग गए और तेज बरसात शुरू हो गई। क्षेत्र में खुले मौसम के बाद अचानक बारिश आने से राहगीरों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के लिए विवश होना पड़ा। गांवो में सुबह से तेज गर्मी के बाद शाम को बारिश बरसने से मौसम फिर से ठंडा हो गया।

Home / Udaipur / आंधी, तूफान के साथ उदयपुर में कई जगह हुई झमाझम, सड़कें हुई जलमग्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो