scriptपिछोला से 12 दिन में 7 इंच पानी पी गया उदयपुर | Udaipur Weather : udaipur weather in july 2019 | Patrika News
उदयपुर

पिछोला से 12 दिन में 7 इंच पानी पी गया उदयपुर

– 7 अगस्त को सील लेवल पर आया था, शुक्रवार को माइनस 4 इंच दर्ज किया गया

उदयपुरJul 20, 2019 / 01:23 pm

Dhirendra

udaipur

पिछोला से 12 दिन में 7 इंच पानी पी गया उदयपुर

Udaipur Weather : udaipur weather in july 2019 धीरेंद्र् कुमार जोशी/उदयपुर. हमारा शहर करीब 12 दिन में पिछोला से करीब 7 इंच पानी पी गया है। 7 जुलाई को पिछोला झील में आवक के चलते जलस्तर सील लेवल पर पहुंच गया था। इसके बाद भी दो-तीन दिन तक झील में पानी की आवक जारी रही। इधर, झील से निरंतर शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए भी पानी उठाया जाता रहा। एेसे में झील का पानी वर्तमान में माइनस चार इंच तक पहुंच गया है।( Water work ) जलदाय विभाग की मानें तो वर्तमान में पिछोला झील से 14 एमएलडी ( Mld ) पानी उठाया जा रहा है। सील लेवल से नीचे होने से इस झील से प्रतिदिन आधा इंच से अधिक पानी पेयजल के लिए उठाया जा रहा है। एेसे में 12 दिन में शहर के लोग करीब 7 इंच पानी पी गए। इधर, गत दो-तीन दिन में बढ़े तापमान के कारण झील के पानी का वाष्पीकरण भी बढ़ेगा। एेसे में अब झील का पानी तेजी से कम होने की संभावना है। अब शहर की आस केवल बारिश पर टिकी हुई है। अच्छी बारिश होने पर ही झीलें लोगों की प्यास बुझाने के साथ ही पर्यटकों को भी आकर्षित करेंगी।
मानसून का दूसरा चरण अगले सप्ताह

मौसम विज्ञानी प्रो. नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में सीकर, बीकानेर, चूरू झुंझुनूं आदि क्षेत्रों में जो बारिश हुई है वह पश्चिमी विक्षोभ से हुई है। मेवाड़ सहित प्रदेश के अन्य भागों में दक्षिणी पश्चिमी हवा अब बंद हो गई है। एेसे में मेवाड़ सहित राज्य में बारिश का दूसरा दौर अगले सप्ताह शुरू हो सकता है। इसमें भी खंड वर्षा की संभावना है। वर्तमान में अरब सागर में मानसून सक्रिय हुआ है। बंगाल का मानसून कमजोर है तथा झुकाव पूर्व तथा उत्तर-पूर्व की ओर है। एेसे में पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
1.6 डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान

डबोक स्थित मौसम ( IMD) कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, गुरुवार को क्रमश: 34.0 और 26.6 डिग्री दर्ज किया गया था। गत दिनों 32 डिग्री के आसपास तापमान चल रहा था। इसमें गत तीन दिनों में बढ़ोतरी हुई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव

तारीख … अधिकतम … न्यूनतम

14 जुलाई … 32.8 … 26.8

15 जुलाई … 32.2 … 27.0

16 जुलाई … 31.8 … 26.6

17 जुलाई … 32.6 … 26.4
18 जुलाई … 34.0 … 26.6

19 जुलाई … 35.6 … 25.4

Home / Udaipur / पिछोला से 12 दिन में 7 इंच पानी पी गया उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो