script19 को उदयपुर संभाग बंद का आह्वान, जनता पर लाठीचार्ज और बेवजह गिरफ्तारी के विरोध में | Udaipur Will Be Closed ON 19 Dec Lathicharge In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

19 को उदयपुर संभाग बंद का आह्वान, जनता पर लाठीचार्ज और बेवजह गिरफ्तारी के विरोध में

पुलिस की ओर से आमजनता पर लाठीचार्ज एवं लोगों की बेवजह गिरफ्तारी के विरोध में 19 दिसम्बर को उदयपुर संभाग बंद का आह्वान किया

उदयपुरDec 16, 2017 / 01:45 pm

Sushil Kumar Singh

udaipur collector
उदयपुर . शहर में दूसरे दिन शुक्रवार को शांति रही, मगर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। इस बीच, सनातन धर्म रक्षा समिति ने उदयपुर में पुलिस की ओर से आमजनता पर लाठीचार्ज एवं लोगों की बेवजह गिरफ्तारी के विरोध में 19 दिसम्बर को उदयपुर संभाग बंद का आह्वान किया। समिति संयोजक धर्मनारायण जोशी की अध्यक्षता में हुई समिति में लिए गए निर्णय के बाद समिति प्रवक्ता विजयप्रकाश विप्लवी ने बताया कि बंद को लेकर शंकर लोढ़ा व भंवरलाल शर्मा को उदयपुर, विप्लवी व दीपक डांगी को उदयपुर देहात, हेमेंद्र खत्री व दिनेश पालीवाल को राजसमंद, भवानी जोशी को बांसवाड़ा व डूंगरपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी, भंवरलाल शर्मा, दीपक डांगी सहित अन्य पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए। मार्बल व्यापारियों की बढ़ी परेशानी नेट बंदी ने मार्बल व्यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष विजय गोधा ने बताया कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन को नेट बंदी के अलावा कोई विकल्प तलाशना चाहिए। इस अव्यवस्था से नेट बिलिंग, ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन ऑर्डर, डिस्पेज सहित अन्य बाधित कार्यों से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
READ MORE : उदयपुर में आज भी धारा 144, नेट रहेंगे बंद, शांति के बीच समझौता वार्ता, 53 गिरफ्तार

थानों से पहुंचे भूपालपुरा
देर रात समझाइश वार्ता के बाद शहर के प्रतापनगर, सूरजपोल एवं हाथीपोल थाने के हवालात में बंद युवकों को पुलिस घेराबंदी के साथ भूपालपुरा थाने लेकर आई, जहां से कुछ युवाओं को छोड़ा गया, वहीं अदालत में पेश होने वालों के दस्तावेज तैयार हुए। इसी बीच मेडिकल ऑफिसर का सहयोग लेकर पुलिस ने आरोपितों का रिहाई से पहले मेडिकल चेकअप करवाया।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस
गुरुवार की घटना से सीख लेते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस ने एहतियातन मोर्चा संभाला। संभाग स्तर पर बुलाए गए पुलिस जाप्ते ने सर्द रात में और सुबह चाय की चुस्कियों के साथ बताए गए पोइंट पर मोर्चा संभाले रखा। विभिन्न जगहों और चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी से लोगों ने भी एहतियात बरती।
यूं चला क्रम
– प्रशासनिक अनुमति के बाद करीब 3 बजे संगठनों के प्रतिनिधियों का सुभाषनगर में जुटना शुरू हुआ।
– 3.30 बजे मौन जुलूस के साथ संगठन कार्यकर्ता जिला कलक्ट्रेट की ओर रवाना हुए।
– करीब 4 बजे संगठन प्रतिनिधियों की कलक्टर कक्ष में समझौता वार्ता की शुरुआत हुई।
– शाम करीब 5.20 बजे शहर भाजयुमो अध्यक्ष गजेंद्र भण्डारी, पार्षद नानालाल एवं अन्य वार्ता में शामिल हुए।
– शाम 6.15 बजे बैठक का समापन के दौरान नगर निगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी भी मौजूद दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो