scriptपांच पैंथर सहित कई वन्यजीवों ने किया रोमांचित | vanyajiv gaana in udaipur | Patrika News
उदयपुर

पांच पैंथर सहित कई वन्यजीवों ने किया रोमांचित

पांच पैंथर सहित कई वन्यजीवों ने किया रोमांचित

उदयपुरMay 19, 2019 / 10:35 pm

Pramod

udaipur

पांच पैंथर सहित कई वन्यजीवों ने किया रोमांचित

प्रमोद सोनी

वन्यजीव गणना सम्पन्न
उदयपुर . वन विभाग की वन्यजीव गणना रविवार सुबह आठ बजे सम्पन्न हुई। इस दौरान कई वाटर हॉल पर वन्यजीवों के साथ पांच पैंथर दिखे।

जिले के चार अभयारण्यों और एक नेचर पार्क में शनिवार सुबह 8 बजे से २४ घंटे गणना चली। सहायक वन्य संरक्षक शैतानसिंह ने बताया कि वन्यजीव गणना उदयपुर संभाग में समस्त संरक्षित क्षेत्र, प्रादेशिक वन मण्डलों एवं अन्य महत्वपूर्ण वन्यजीव बहुल क्षेत्रों में एक साथ शुरू हुई। सज्जनगढ़ अभयारण्य में गौरेला चौकी व झर महादेव स्थित वाटर हाल पर कैमरे से गणना शुरू हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई वन्यजीव नजर आए। जयसमंद अभयारण्य में ३ जगह पैंथर नजर आए। साथ ही सांभर, चीतल, नीलगाय आदि वाटर ***** पर देखे गए। सज्जनगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेश गोठवाल ने बताया कि गौरेला चौकी व खेडी में पैंथर दिखाई दिए। इस दौरान चीतल, सियार आदि वन्यजीव दिखाई दिए।
वन्यजीव अभयारण्य फुलवारी की नाल के सहायक वन संरक्षक आशीष व्यास ने बताया कि तीनों रेंज कोटडा, पानरवा व मामेर वन क्षेत्र में कई जानवर दिखे। मचान पर बैठे कर्मचारी व वन्यप्रेमियों ने उडऩ गिलहरी, सियार, लंगूर, बिज्जू, नेवला सहित कई वन्यजीव देखे। कई जगह तेंदुआ, भालू, जरख आदि के पगमार्ग दिखाई दिए। कई वन क्षेत्रों में सुबह पानी पीने आए मोर, मेना, सांभर, चीतल, हिरण, नेवला आदि छोटे-बडे़ जानवर दिखाई दिए।

Home / Udaipur / पांच पैंथर सहित कई वन्यजीवों ने किया रोमांचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो