scriptयहां समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम ने किसान सम्मान निधि योजना आवेदनों के सत्यापन करने के दिए निर्देश | Verification of applications For Kisan Samman Nidhi Yojna, Bhatewar | Patrika News
उदयपुर

यहां समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम ने किसान सम्मान निधि योजना आवेदनों के सत्यापन करने के दिए निर्देश

वल्लभनगर Vallabhnagar उपखण्ड कार्यालय में समस्त विभागों के अधिकारियोंं की समीक्षा बैठक का आयोजन, PM kisan Samman Nidhi Yojna

उदयपुरJun 20, 2019 / 05:14 pm

madhulika singh

meeting

रामदेवरा में गुम हुई थी उदयपुर की ये महिला, बोलने में भी असमर्थ, आखिरकार हुआ चमत्‍कार, यूं मिला पर‍िवार

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. वल्लभनगर vallabhnagar उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार द्वारा राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियोंं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसीलदार वल्लभनगर एवं भीण्डर सहित समस्त राजस्व कर्मचारी उपस्थित हुए। इस दौरान उपखंड अधिकारी परिहार द्वारा समस्त भूअभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना Pm Kisan Samman Nidhi Yojna के अंतर्गत प्राप्त ई-मित्र से आवेदनों का नियमानुसार सत्यापन करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही क्षेत्र में बकाया रोड़ा एक्ट के अंतर्गत वसूली प्रकरणोंं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ज्ञात रहे की वर्तमान में तहसील वल्लभनगर और तहसील भीण्डर को ऑनलाइन किए जाने का कार्य प्रस्तावित है इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। राजस्थान संपर्क पोर्टल rajasthan sampark portal पर प्राप्त प्रकरणोंं का भी नियमानुसार निस्तारण करते हुए रिपोर्ट उपखण्ड कार्यालय में प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए।

Home / Udaipur / यहां समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम ने किसान सम्मान निधि योजना आवेदनों के सत्यापन करने के दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो