scriptपंचायत समिति का दर्जा नहींं मिलने से नाराज ग्रामीणोंं ने किया पूर्व सांसद का घेराव, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी | Villagers angry over not getting Panchayat Samiti status, Jaisamand | Patrika News
उदयपुर

पंचायत समिति का दर्जा नहींं मिलने से नाराज ग्रामीणोंं ने किया पूर्व सांसद का घेराव, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर उदयपुर से सलूम्बर जाते समय पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा का जयसमंद कस्बे में रोककर घेराव कर प्रदर्शन किया

उदयपुरNov 18, 2019 / 06:32 pm

madhulika singh

पंचायत समिति का दर्जा नहींं मिलने से नाराज ग्रामीणोंं ने किया पूर्व सांसद का घेराव, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

पंचायत समिति का दर्जा नहींं मिलने से नाराज ग्रामीणोंं ने किया पूर्व सांसद का घेराव, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

जयसमंद. विगत दस वर्षो से जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर जयसमंद क्षेेत्र के ग्रामीणोंं ने सोमवार को उदयपुर से सलूम्बर जाते समय पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा का जयसमंद कस्बे में रोककर घेराव कर प्रदर्शन किया । ग्रामीणोंं ने बताया कि विगत कई वर्षोंं से जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर संघर्षरत हैंं । लेकिन सरकार द्वारा जारी सूची में पंचायत समिति का दर्जा नही मिलने से लोगोंं में सरकार के प्रति आक्रोश हैै
ग्रामीणोंं ने बताया कि एक सप्ताह में जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा नहींं मिला ताेे उग्र आंदोलन किया जाएगा । जिस पर पूर्व सांसद मीणा ने आश्‍वासन दिया कि मांग को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी एवं जयसमंद को पंचायत समिति का दर्जा दिलवाया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मीणा,सरपंच पति देवीलाल मीणा,सरपंच हमीरलाल मीणा, नवयुवक मंडल पूर्व अध्यक्ष जयंतीलाल तेली व अन्य उपस्थित थे । इधर पंचायत समिति के दर्जे मिलने की आस में कई पंचायत समिति उम्मीदवार दो महीनोंं से प्रयासरत थे । लेकिन सूची में नाम नहींं होने से मायूस होना पड़़ा़ ।

Home / Udaipur / पंचायत समिति का दर्जा नहींं मिलने से नाराज ग्रामीणोंं ने किया पूर्व सांसद का घेराव, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो