scriptVIDEO : 18 गांवों के लोगों को हाइवे किनारे बैठकर दीवाली क्यों मनानी पड़ी , पढ़िए पूरी खबर … | villagers celebrate deepawali at highway | Patrika News
उदयपुर

VIDEO : 18 गांवों के लोगों को हाइवे किनारे बैठकर दीवाली क्यों मनानी पड़ी , पढ़िए पूरी खबर …

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 09, 2018 / 02:09 pm

Sikander Veer Pareek

मुकेश हिंगड़/उदयपुर. शीशम की घाटी गाडवा रोड पर सिक्स लेन निर्माण के दौरान गांवों की ओर से अंडरपास की मांग को लेकर चल रहा धरना आज जारी है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि हम अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर डटे रहेंगे और, ग्रामीणो ने दीपावली भी धरना स्थल पर ही केण्डल जलाकर मनाई। उन्होंने कहा कि जब तक अंडरपास नहीं मिल जाएगा तब तक वे आगे भी धरना स्थल पर ही रहेंगे। करीब 17 दिन से ग्रामीण धरने पर है।
READ MORE : राजस्थान पुलिस का यह चेहरा भी देखिए…

सर्दियों की रात में भी ग्रामवासी धरना स्थल पर बने हुए हैं धरनार्थियों में कई ग्रामीण ऐसे भी जिन्होंने अपने सभी घरेलू कामकाज कृषि कार्य, रोजगार, मजदूरी को छोड़कर धरने में अपना सहयोग दे रहे हैं। ग्राम पंचायत तुलसीदास की सराय के लोगो ने कहा कि आज यहां शीशम की घाटी अंडरपास निर्माण नहीं होता है तो यह गांव और पिछड़ जाएगा ।

Home / Udaipur / VIDEO : 18 गांवों के लोगों को हाइवे किनारे बैठकर दीवाली क्यों मनानी पड़ी , पढ़िए पूरी खबर …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो