scriptसरकारी दावे फेल, ग्रामीणों ने चंदा जुटा करवाई सफाई | Villagers raise money collection | Patrika News
उदयपुर

सरकारी दावे फेल, ग्रामीणों ने चंदा जुटा करवाई सफाई

ग्राम पंचायत सुल्लतान का खेरवाड़ा का मामला, ग्रामीणों ने जुटाए रूपए

उदयपुरJul 10, 2019 / 02:17 am

Pankaj

Villagers raise money collection

सरकारी दावे फेल, ग्रामीणों ने चंदा जुटा करवाई सफाई

मदनसिंह राणावत. झाड़ोल . सरकार की ओर से स्वच्छता को लेकर भले ही अभियान चलाया जा रहा हो, लेकिन ग्राम पंचायतें अभियान पर खरी नहीं उतर रही है। ग्राम पंचायत सुल्लतान जी का खेरवाड़ा की ओर से गांव में सफाई नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने खुद ही चन्दा जुटाकर गांव में सफाई करवा दी।
सुल्लतान जी का खेरवाड़ा में सफाई को लेकर ग्रामीणों ने कई बार सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी से मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में ग्रामीणों ने 50-50 रूपए जुटाकर गांवों की सफाई करवा दी। गांव के मुख्य मार्गों में लम्बे समय से सफाई नहीं हुई थी। नालियां गंदगी से अटी पड़ी थी। नालियां अवरुद्ध होने से बरसाती पानी भरा रहा था। लोगों की आवाजाही बाधित हो रही थी।
ग्राम पंचायत की ओर से एक-दो बार नालियों की सफाई कराई गई थी। ग्रामीणों ने अभी नालियों की सफाई के लिए नहीं बोला है। ग्रामीण सफाई कर रहे हैं तो वो अपने घरों के सामने कर रहे होंगे।
सोहनीदेवी, सरपंच, सुल्लतान जी का खेरवाड़ा

Home / Udaipur / सरकारी दावे फेल, ग्रामीणों ने चंदा जुटा करवाई सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो