scriptउदयपुुुरवालों के सामने खड़़ा़ होने वाला है ये बड़ा संकट, 10 जुलाई तक खाली हो जाएंगी शहर की झीलें.. | Water Crisis In Udaipur, Lakes In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुुुरवालों के सामने खड़़ा़ होने वाला है ये बड़ा संकट, 10 जुलाई तक खाली हो जाएंगी शहर की झीलें..

– बड़ी से मिलेगा बड़ा सहारा, पेयजल उपलब्ध करवाने वाली झीलों में से जयसमंद को छोडकऱ सभी की हालत चिंताजनक है

उदयपुरMay 30, 2019 / 05:03 pm

madhulika singh

lakes of udaipur

उदयपुुुरवालों के सामने खड़़ा़ होने वाला है ये बड़ा संकट, 10 जुलाई तक खाली हो जाएंगी शहर की झीलें..

धीरेंद्र जोशी/उदयपुर . शहर को पेयजल उपलब्ध करवानी वाली झीलों में एक से डेढ़ माह तक का पानी ही बचा है। वाष्पीकरण के साथ ही जलापूर्ति के लिए किए जा रहे दोहन के चलते जुलाई के पहले पखवाड़े तक झीलों में मामूली पानी बचेगा। शहर को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली झीलों में से जयसमंद को छोडकऱ सभी की हालत चिंताजनक है।
शहर में जलापूर्ति के मुख्य स्रोत पिछोला, फतहसागर, मानसी बांध और जयसमंद झील हैं। गत वर्ष मानसून में पर्याप्त बारिश नहीं होने से जयसमंद झील की स्थिति ही संतोषजनक है। झीलें खाली होने से आगामी दिनों में पेयजल को लेकर हालात विकट हो जाएंगे।
बड़ी तालाब से मिलेगा बड़ा सहारा
पेयजल संकट से निपटने में बड़ी तालाब से बड़ा सहारा मिलेगा। इसके लिए दो पाइप-लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। एक पाइप-लाइन बड़ी से सीसारमा होते हुए दूधतलाई फिल्टर प्लांट तक करीब 11 किलोमीटर की होगी जिसमें से 1 किलोमीटर लाइन का काम बाकी है। दूसरी पाइप-लाइन बड़ी से देवाली वाले फिल्टर प्लांट तक 7 किलोमीटर की है। इस लाइन का करीब 700 मीटर काम शेष है। बड़ी तालाब से प्रति दिन 145 एमसीएफटी उठाया जाएगा।
कितना पानी किस में
झील … उपलब्ध पानी

पिछोला … 150 एमसीएफटी
फतहसागर … 123 एमसीएफटी

मानसी … 114 एमसीएफटी
जयसमंद … 5000 एमसीएफटी

बड़ी … 145 एमसीएफटी
कहां से कितना उठाया जा रहा पानी
झील … वर्तमान … पूर्व में
पिछोला … 20 … 28

फतहसागर … 11.5 … 15

मानसी … 25 … 25

जयसमंद … 21 … 21

(मात्रा एमएलडी में)

Home / Udaipur / उदयपुुुरवालों के सामने खड़़ा़ होने वाला है ये बड़ा संकट, 10 जुलाई तक खाली हो जाएंगी शहर की झीलें..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो