Wedding Season 2022 : दो साल बाद करोड़ों की बैंड, बाजा, बारात...सेलिब्रिटीज के स्पेशल परफॉरमेंस बढ़ाते हैं शान
उदयपुरPublished: Nov 22, 2022 11:30:04 pm
Wedding Season 2022 इस साल फिर बढ़ा शादियों का बजट, महंगाई का असर भी, सामान्य शादियों से लेकर रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग तक की रहेगी धूम
Wedding Season 2022 दो साल बाद एक बार फिर शहर में बैंड,बाजा,बारात की धूम नजर आने लगी है। कोरोना के बादल छंटने के बाद इस बार पहले सामान्य शादियों से लेकर रॉयल और डेस्टिनेशन वेडिंग तक की धूम है। इस साल शादियों का बजट भी बढ़ गया है। इसका कारण लोग फिर से कोरोना से पहले वाली शादियों के ट्रेंड पर लौटे हैं तो वहीं महंगाई का असर भी साफ दिख रहा है। इस वेडिंग सीजन में 200 से अधिक शादियों का अनुमान है। वहीं, कोरोना से नुकसान झेल चुके मैरिज गार्डन, टेंट, बैंड-बाजा, घोड़ी, फोटोग्राफर, कैटरिंग व्यवसायी उत्साहित हैं। वेडिंग सीजन के दौरान दो माह में करीब 60 से 80 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबार की उम्मीद है।