scriptयुवा राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य करें, प्रत्येक कार्य का योगदान राष्ट्र निर्माण में : जेपी शर्मा | Speech Competition MLSU Udaipur | Patrika News
उदयपुर

युवा राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य करें, प्रत्येक कार्य का योगदान राष्ट्र निर्माण में : जेपी शर्मा

देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण भाषण प्रतियोगिता संपन्न

उदयपुरDec 14, 2017 / 04:17 pm

bhuvanesh pandya

mlsu
उदयपुर . नेहरू युवा केन्द्र और सुविवि राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण विषयक भाषण प्रतियोगिता बुधवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभाकक्ष में हुई। मुख्य अतिथि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा ने कहा कि हम छोटे-छाटे कार्य करके भी देश सेवा कर सकते हैं और हमारे प्रत्येक कार्य का योगदान राष्ट्र निर्माण में होता है। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य करें।
समारोह अध्यक्ष डीन महाविघालय प्रो. साधना कोठारी ने कहा देश भक्ति मन की भावना है तथा राष्ट्र निर्माण हेतु युवाओं की भागीदारी, शिक्षा और अनुशासन आवश्यक है। विशेष अतिथि डॉ. नीरज रावत ने भी राष्ट्र हित में काम करने का आह्वान किया।

सुरभि बनी विजेता: जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरभि शर्मा, द्वितीय बिन्दल ढाबरिया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली अनुप्रेक्षा जैन को क्रमश: 5000, 2000 व 1000 रुपये सहित प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो गिरधारी सिह कुम्पावत डॉ. सुरेन्द्र जाखड़ तथा प्रो. जसराज थे। इसमें जिले के 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ पीयुष भादविया तथा आभार लेखाकार अमृत लाल सालवी ने जताया। राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 20 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगी जिसमें जिला स्तर पर प्रथम विजेता सुरभि प्रतिनिधित्व करेगी।
READ MORE: अन्तरविवि युवा महोत्सव समवेत कल से, कई राज्यों से आएंगे युवा दल, दस से ज्यादा स्थानों पर ठहरेंगे आयोजन के प्रतिभागी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन भावी शिक्षकों ने राजस्थानी रिमिक्स तथा घूमर के साथ पंजाबी गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. वृन्दा शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत अभियान , बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। अध्यक्षता डॉ. शशि चित्तौड़ा ने की।

Home / Udaipur / युवा राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य करें, प्रत्येक कार्य का योगदान राष्ट्र निर्माण में : जेपी शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो