scriptयहां हम आगे तो क्यों बढ़ रहा है खतरा | Why are we moving forward here? | Patrika News
उदयपुर

यहां हम आगे तो क्यों बढ़ रहा है खतरा

उदयपुर वैक्सीनेशन में प्रदेश में फिर सिरमौर, एक दिन में लगे 35902 टीके
कोविड मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में उमड़ा उत्साह

उदयपुरJan 28, 2022 / 09:09 am

bhuvanesh pandya

Corona vaccination will be done in 50 schools in Manpur, 29 in Pali and 38 in Chandia

Corona vaccination will be done in 50 schools in Manpur, 29 in Pali and 38 in Chandia

उदयपुर जिला एंटी कोरोना वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड कायम कर रहा है। प्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर 35902 टीके लगाकर बीते सात दिनों में चौथी बार उदयपुर पहले पायदान पर रहा है। मेगा वैक्सीनेशन शिविर में गुरुवार को जिले में सर्वाधिक भींडर ब्लॉक में 5055 टीके लगे हैं। इसी प्रकार सलूम्बर में 4550 टीके लगे तो सबसे कम 740 टीके ऋषभदेव में लगे हैं। आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि इससे पूर्व जिला गत 18, 19 और 20 जनवरी को लगातार तीन दिनों तक प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था।
——
ब्लॉकवार लगे टीके
ब्लॉक- कुल टीके लगे- 18 वर्ष से नीचे

बडग़ांव- 1333- 51
भींडर- 5055- 268

गिर्वा- 2572- 68
गोगुन्दा- 3254- 1346

झाड़ोल- 3486- 186
खेरवाड़ा- 3439- 12

कोटड़ा- 2087- 48
लसाडिय़ा- 1235- 91
मावली- 1822- 238
ऋषभदेव- 740- 0

सलूम्बर- 4550- 445
सराड़ा- 2525- 246

उदयपुर शहरी क्षेत्र- 3794- 241
प्राइवेट हॉस्पिटल- 0- 0

——————
टीकाकरण को लेकर निर्देश

कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार जिलेभर में गुरुवार को कोविड मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए गए। इसके तहत दूसरी डोज की समयावधि पूर्ण होने, पात्रजनों को टीका लगाया गया। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बूस्टर डोज लगाने और 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए भी निर्देश दिए।
29 को भी लगेंगे मेगा वैक्सीनेशन कैम्प
गुरुवार को आयोजित कोविड मेगा वैक्सीनेशन कैम्प के तहत जिला व उपखण्ड स्तर पर टीमें बनाकर टीके लगाए गए। इस दौरान संबंधित स्वास्थ्य केन्द्रों, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों एवं उपयुक्त स्थानों पर कैम्प आयोजित कर पात्र लोगों को टीके लगाये गए। संबंधित उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने शिविर स्थलों का निरीक्षण कर टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर के निर्देशानुसार इस अभियान में पुलिसए महिला एवं बाल विकासए पंचायती राजए रसदए शिक्षा, राजस्व आदि विभागों नें सहयोग प्रदान किया। इस अभियान के तहत शनिवार 29 जनवरी को कोविड मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो