scriptvideo: ऐसे आप हो जाओगे सबसे तंदुुुुरुस्त | You will be the most fitter | Patrika News
उदयपुर

video: ऐसे आप हो जाओगे सबसे तंदुुुुरुस्त

एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्नहोम्येापेथी को बढावा देने की आवश्यकता – प्रो. भस्मेस्वाईन फ्लू का बेहतर ईलाज होम्योपेथी में – प्रो.सारंगदेवोत

उदयपुरJan 30, 2019 / 07:17 am

Bhuvnesh

होम्येापेथी को बढावा देने की आवश्यकता

होम्येापेथी को बढावा देने की आवश्यकता

उदयपुर. राजस्थान विद्यापीठ के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से मंगलवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में 5वीं नेशनल होम्योपेथी वर्कशॉप का आयेाजन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया वर्कशॉप के मुख्य अतिथि भारत सरकार के सीसीएच आयुष के पूर्व वाइस प्रसीडेंट प्रो. अरूण भस्में ने केन्द्र सरकार से मांग की कि सरकार होम्योपेथी को बढावा दे क्योकि इसमें लाईलाज बिमारियों का कम खर्च में किया जा सकता है। होम्यापेथी में विश्व की सबसे प्राचीनतम इस पद्धति में कई नवाचार हुए है अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि होम्योपेथी में स्वाईन फ्लू जैसी जानलेवा बिमारियों का बेहतर इलाज है। होम्योपेथी की दवाओ का साईड इफेक्ट नही होता है पेट, किडनी व पिताशय में पथरी का ईलाज भी होम्योपेथी दवाओ से बिना आपरेशन से ठीक किया जा सकता है। उडीसा के प्रो.एलके नंदा ने कहा कि होम्योपेथी के नवाचारो को अपनाते हुए असाध्य रोगो के कारगर ईलाज पर फोकस करना होगा। उन्होने होम्योपेथी के पांच आधारभूत सिद्धांतो को भी बताया। विशिष्ठ अतिथि सीसीएच आयुष के सदस्य डॉ. पिंकीन एण्ड त्रिवेदी, प्रो. एमके साहनी, प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ.बबीता रसीद ने भी विचार व्यक्त किए।प्रारंभ में डॉ. गोस्वामी ने सेमीनार की जानकारी देते हुए स्वागत भाषण दिया। संचालन डॉ. बबीता रसीद ने किया। सेमीनार में राज्य के विभिन्न होम्योपेथी चिकित्सालयो के शोधाथी एवं डीन डायरेक्टर उपस्थित थे

Home / Udaipur / video: ऐसे आप हो जाओगे सबसे तंदुुुुरुस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो