scriptयुवा कांग्रेस कल बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन | Youth Congress will celebrate PM Modi's birthday tomorrow as unemploye | Patrika News
उदयपुर

युवा कांग्रेस कल बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन

– भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान प्रभारी आनंद जाट ने कहा- युवा कांग्रेस के यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

उदयपुरSep 16, 2021 / 11:41 am

bhuvanesh pandya

युवा कांग्रेस कल बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन

युवा कांग्रेस कल बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी पीएम मोदी का जन्मदिन

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. भारतीय युवा कांग्रेस देशभर में प्रवक्ताओं का चयन यंग इंडिया के बोल टैलेंट हंट कार्यक्रम के माध्यम से करेगी। साथ ही 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी। यहां प्रेस क्लब में बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान प्रभारी आनंद जाट ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम संविधान की जानकारी रखने वाले प्रखर वक्ता और राजनीति की समझ रखने वाले युवाओं को राजनीतिक मंच प्रदान करने का एक प्रयास है। इसके माध्यम से प्रत्येक जिले में 5 प्रवक्ताओं का चयन प्रतियोगिता के माध्यम से करेंगे। जिले में चयनित युवाओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में मौका दिया जाएगा। प्रदेश के चुनिंदा 10 लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। राजस्थान प्रभारी आनंद ने बताया कि देश के लाखों बेरोजगार 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएंगे। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों से देश का हर वर्ग त्रस्त है, मोदी सरकर विज्ञापन में मस्त है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन गूगल फ ार्म भरना होगा। इस दौरान राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव अरमान जैन, प्रदेश सचिव रोहित पालीवाल सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो