scriptशराब की दुकान हटाने के लिए युवा हुए लामबद्ध | Youth mobilized to remove liquor shop | Patrika News
उदयपुर

शराब की दुकान हटाने के लिए युवा हुए लामबद्ध

ज्ञापन सौंपा, दी आंदोलन की चेतावनी

उदयपुरNov 16, 2021 / 05:52 pm

jagdish paraliya

शराब की दुकान हटाने के लिए युवा हुए लामबद्ध

शराब की दुकान हटाने के लिए युवा हुए लामबद्ध

कानोड़ (उदयपुर). नगर के बस स्टैंड पर आबादी क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर शहरवासी लामबंद होते दिख रहे है । सोमवार को बजरंग सेना के बेनर तले नगरवासियों ने तहसीलदार लक्ष्मीनारायण सिंह की अनुपस्थिति में वरिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश मीणा को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आबादी क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने की मांग की। बजरंग सेना प्रमुख बजरंग दास वैष्णव के साथ ही युवाओं ने दिए ज्ञापन में बताया कि नगर के सबसे व्यस्तत्तम चौराहे व आबादी क्षेत्र में शराब की बीक्री होने व शराब की दुकान के पास ही लोगो द्वारा दिन भर शराब पीने के कारण शराबी उत्पात मचाते हुए राह चलती महिलाओं पर आए दिन फब्तियंा कसकर परेशान कर रहे है। इस मुख्य सड़क मार्ग से महिलाओं का गुजरना मुश्किल होता जा रहा है । ज्ञापन में बताया कि रविवार को भी शराबी की वजह से बस स्टैंड चौराहे पर घंटो तक बवाल हो गया जिससे सड़क पर जाम के हालात बन गए। उक्त दुकान को आबादी क्षेत्र से हटवाने की मांग को लेकर पूर्व में भी जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधिक्षक, आबकारी विभाग को पत्र भेजा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा नेता आशुतोष व्यास, बजरंग दास वैष्णव ने बताया कि अविलंब शराब की दुकान को आबादी क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो नगरवासियों के साथ बजरंग सेना आंदोलन करेंगी । ज्ञापन देने के दौरान जयसुर्या लक्षकार , राहुल जैन, आशिष कुदाल, मोहित शर्मा, कैलाश खींची, प्रताप सिंह राव , शंकरलाल खींची , तुषार महात्मा, कान्हा वैष्णव, अनिल तंबोली, प्रवीण सुथार , बादल सिंह , पुष्कर दर्जी, भूपेश वैष्णव , पुष्कर , विनायक नाथ सहित बजरंग सेना के कार्यकर्ता व नगर के युवा मौजूद रहे।
सलूंबर प्रधान के निवास पर पैरा टीचर्स ने दिया धरना
गींगला. राजस्थान राजीव गांधी पैराटीचर ,मदरसा पैराटीचर शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति सलूंबर ब्लॉक के पेराटीचर सलूंबर प्रधान गंगा देवी मीणा के निवास गांव कडुणी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे। प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम लाल मीणा ने बताया कि 15 अक्टूबर से शहीद स्मारक जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना वर्तमान में चालू है । 10 नवंबर से निरंतर अपने अपने ब्लॉकों में प्रधान निवास पर धरना देने का ऐलान किया गया है । धरना स्थल कडुनी गांव में प्रधान निवास पर ब्लॉक के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे ।

Home / Udaipur / शराब की दुकान हटाने के लिए युवा हुए लामबद्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो