scriptकोरोना ने रोकी हवाई यात्रा: उदयपुर आने-जाने वाली उड़ाने निरस्त | Corona stopped air travel: flights to and from Udaipur canceled | Patrika News
उदयपुर

कोरोना ने रोकी हवाई यात्रा: उदयपुर आने-जाने वाली उड़ाने निरस्त

कोरोना के कारण यात्रियों का कम हुआ दबावडरने की जरूरत नहीं, बस सावचेत रखकर कोरोना प्रोटोकोल के साथ करें यात्रा

उदयपुरJan 15, 2022 / 03:57 pm

bhuvanesh pandya

कोरोना ने रोकी हवाई यात्रा: उदयपुर आने-जाने वाली उड़ाने निरस्त

कोरोना ने रोकी हवाई यात्रा: उदयपुर आने-जाने वाली उड़ाने निरस्त

कोरोना का असर हवाई यात्रा पर साफ नजर आ रहा है, यात्रियों के कम होने से उड़ाने रद्द करनी पड़ रही हैं। शनिवार को उदयपुर से आने जाने वाली कई उड़ाने रद्द करनी पड़ी। कंपनियां अपनी उड़ानेे यात्री भार देखते हुए ठीक कुछ घंटे पहले निरस्त कर रही है। एसे में बचे हुए यात्रियों को अन्य किसी विकल्प से यात्रा करनी पड़ रही है। पर्यटन व्यावसायी अशोक जोशी ने बताया कि कोरोना से यात्री कम हो रहेे हैं, ऐसे में ये फ्लाइट निरस्त करनी पड़ रही हैं। यात्रियों को यात्रा करने या काम रोकने का विकल्प नहीं अपनाकर पूरेे सावचत बरततेे हुए कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए यात्रा करनी चाहिए।
—-

ये उड़ाने हुई निरस्त

– उदयपुर -जयपुर- जानेे का समय 8 बजे सुबह

– जयपुर- उदयपुर- आने का समय 9.10 बजे सुबह

– उदयपुर -मुम्बई – जानेे का समय शाम 6 बजे
– मुम्बई – उदयपुर – आने का समय 7.20 बजे शाम-

– उदयपुर-बैंगलुरू- जाने का समय- 9 बजे सुबह

– बैंगलुरू -उदयपुर- आने का समय- 11.20 बजे सुबह

——

कोरोना के बढ़तेे मामलों का असर अब हवाई यात्रा पर सीधा पड़ता नजर आ रहा है, पिछले करीब एक सप्ताह से यात्री भार कम होने से उड़ाने निरस्त होने लगी है। कई नियमित यात्रा करने वाले यात्री भी अपनी यात्राएं टाल रहेे हैं, तो पर्यटन पर भी गहरा असर हुआ है। कोरोना नेे पर्यटकों की भी राह रोकना शुरू कर दिया है।
—–

यात्री कम होते जा रहे हैं, ऐसे में उड़ानों को कंपनियां कुछ समय पहले निरस्त कर रही है। फिलहाल कंपनियां चंद घंटां पहले बता रही है कि उड़ान निरस्त है, व पूर्व जानकारी नहीं दे रहेे हैं, लेकिन हम इसे स्पष्ट करने के लिए कुछ तैयारी कर रहे है।
नंदिता भट्ट, एयरपोर्ट डायरेक्टर उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो