scriptयहां 5 बीघा में बन रहा पांडाल, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 5 कन्याओं का होगा नि:शुल्क विवाह | 5 bighas of pandal, cctv cameras, 5 girls will get married free of cos | Patrika News
उज्जैन

यहां 5 बीघा में बन रहा पांडाल, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 5 कन्याओं का होगा नि:शुल्क विवाह

17 जनवरी से शुरू होने वाली संगीतमयी भागवत कथा

उज्जैनJan 15, 2019 / 12:37 am

Gopal Bajpai

patrika

Ujjain,CCTV cameras,pandal,free marriage,bhagwat story,

उन्हेल. सार्वजनिक भागवत कथा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा समिति की अभी तक की सबसे बड़ी भागवत कथा होने जा रही है। 17 जनवरी से शुरू होने वाली संगीतमयी भागवत कथा में राष्ट्रीय कथा वाचक जयाकिशोरी द्वारा किया जाएगा। कथा समिति ने न्यू बस स्टैंड पीछ 5 बीघा जमीन में भव्य पांडाल बनाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक भागवत कथा का सत्संग होगा। पांडाल में करीब 20 हजार श्रद्वालु बैठने की व्यवस्था कथा समिति कर रही है। इसके अलावा पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था नगर परिषद देखेगी। मुख्य मार्ग पर कथा का आयोजन होने पर पुलिस प्रशासन ट्रॉफिक व्यवस्था संभालने के लिए स्थानीय प्रशासन ने जिला पुलिस से अतिरिक्त पुलिस के साथ महिला पुलिस बल भी मांगा है। नगर में भगवा ध्वज से उन्हेल को सजाया जा रहा है ।
लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
भागवत कथा के पांडाल को सुरक्षा की दृष्टि से कथा समिति पूरे पांडाल को सीसीटीवी कैमरे में कवर करके रखेगी। समिति 15 कैमरों से आयोजन पर पुलिस के साथ नजर रखेगी।
इन कन्याओं का होगा नि:शुल्क विवाह
इस वर्ष से भागवत कथा समिति 5 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह करने की शुरुआत भी कर रही है। समिति रीति-रिवाज से कथा पंाडाल में ही पंडितों द्वारा मंत्रोपच्चार कर कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। जिनका विवाह होने जा रहा है उनमें विद्या पिता दूर्गालाल वाक्तलिया उन्हेल, शिवानी पिता सत्यनारायण कराडिय़ा उन्हेल, चन्द्रकांता पिता महेंद्र पंवार उन्हेल, अनिता पिता राधेश्याम सगित्रा, सीमा पिता कमलकिशोर शर्मा उन्हेल का विवाह होगा।
—-
श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का किया वर्णन
तराना. बाबू चौक खाकरीपुरा में भागवत कथा के अवसर पर पं. कमल व्यास के मुखारविंद से श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ गिरिराज धरण की पूजन अर्चन कर छप्पन भोग लगाया। इस अवसर पर श्रीरामचंद्रजी और भरत मिलाप का प्रसंग सुनाया। सभी भक्तगण भाव विभोर हो उठे।

Home / Ujjain / यहां 5 बीघा में बन रहा पांडाल, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 5 कन्याओं का होगा नि:शुल्क विवाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो