scriptअलर्ट : उज्जैन प्रशासन ने क्षिप्रा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका, जानिए क्यों | Alert: Ujjain administration prevented entry to ghats of Kshipra. | Patrika News
उज्जैन

अलर्ट : उज्जैन प्रशासन ने क्षिप्रा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका, जानिए क्यों

शनिश्चरी व सर्व पितृ अमावस्या के चलते प्रशासन ने घाटों पर प्रवेश रोका, नदी में बाढ़ की स्थिति, श्रद्धालुओं को कुछ दूर लगे फव्वारों में होगा करना होगा स्नान
 

उज्जैनSep 27, 2019 / 10:35 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

mahakal mandir,ujjain hindi news,shani amavasya,shipra rivar,Sarvpitra Amavsya,

शनिश्चरी व सर्व पितृ अमावस्या के चलते प्रशासन ने घाटों पर प्रवेश रोका, नदी में बाढ़ की स्थिति, श्रद्धालुओं को कुछ दूर लगे फव्वारों में होगा करना होगा स्नान

उज्जैन। क्षिप्रा में गहरा पानी होने से जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख घाटों मेंं प्रवेश पर रोक लगा दी। लिहाजा कोई भी श्रद्धालु घाट से नीचे नदी में उतरकर स्नान नहीं कर सकेंगे। बहाव तेज होने से सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया। लिहाजा शनिवार को सर्वपितृ व शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को घाट से कुछ दूर लगे फव्वारांे में ही स्नान करना पड़ेगा। श्राद्ध पक्ष अमावस्या पर पहली बार एेसी स्थिति बनी है, जब प्रशासन को इस तरह की रोक लगाना पड़ी हो। इधर कलेक्टर ने होमगार्ड अमले को सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर अलर्ट किया है। सभी घाट पर जवान लाइफ जैकेट व मोटर बोट के साथ तैनात रहेंगे।
शनिश्चरी व सर्वपितृ अमावस्या एक साथ होने से त्रिवेणी, रामघाट व सिद्धवट घाट पर हजारों

श्रद्धालु उमड़ेंगे। सभी जगह नदी में पानी गहरा है, लिहाज सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने घाट प्रवेश रोक दिया। शनि मंदिर त्रिवेणी पर बगीचे में तो रामघाट पर अधिक पानी व फिसलन होने से रामानुजकोट क्षेत्र में फव्वारे लगाए गए हैं। ताकि श्रद्धालु नदी के गहरे पानी में ना जाएं। वहीं सिद्धवट पर भी सीढि़यों के नीचे जाना प्रतिबंधित रहेगा। संभागायुक्त अजीत कुमार, आइजी राकेश गुप्ता ने आला अधिकारियों के साथ चर्चा कर इस व्यवस्था को लागू कराया। घाटों पर महिला-पुरुष के लिए स्नान की पृथक व्यवस्थाएं रहेंगी।
सिद्धवट पर कड़ी निगरानी, फिसलन की चिंता

सिद्धवट घाट पर तर्पण, पितृ कर्म करने का विशेष महत्व है। यहां शनिवार को अमावस्या पर श्रद्धालुओं कि खासी भीड़ रहेगी। दूध चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए यहां बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही कोई अंदर पानी में ना उतरे इसके लिए होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। सीढि़यों पर फिसलन होने से प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। दूध चढ़ाने के लिए भी यहां लंबी कतार लगती है। पिछले साल भी आधे किलो मीटर लंबी कतार लगी थी। इसके चलते मंदिर में प्रवेश-निर्गम व पॉर्र्किंग के लिए भी जरूरी इंतजाम किए गए है।
इनका कहना –

लगातार बारिश से क्षिप्रा के घाटों पर पानी गहरा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर प्रवेश रोका गया है। सभी से अनुरोध है कि घाटों के समीप लगे फव्वारों में स्नान कर प्रशासन का सहयोग करें। निगरानी के लिए होमगार्ड दल तैनात रहेंगे।
शशांक मिश्रा, कलेक्टर

Home / Ujjain / अलर्ट : उज्जैन प्रशासन ने क्षिप्रा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो