scriptvideo : मां हरसिद्धि और बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेकर सीएम पहुंचे जनता के बीच | Chief Minister's Mahakal Aarti | Patrika News

video : मां हरसिद्धि और बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेकर सीएम पहुंचे जनता के बीच

locationउज्जैनPublished: Jul 14, 2018 02:01:43 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

पहले मंदिरों में अभिषेक फिर जनसभा, उज्जैन पहुंचे सीएम ने पत्नी सहित की महाकाल की पूजा

patrika

BJP,Amit Shah,Assembly election,Leader,Mahakal Temple,CM Shivraj Singh Chauhan,minister narendra singh tomar,harsiddhi temple ujjain,

उज्जैन. मप्र में भाजपा का चुनावी शंखनाद शनिवार को महाकाल की नगरी से हुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करने से पहले महाकाल और बाद में हरसिद्धि मंदिर पहुंचे। उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ पूजन-अभिषेक किया। उपस्थित लोगों पर पुष्प भी बरसाए। इसके बाद वे नानाखेड़ा स्थित सभास्थल के लिए रवाना हुए।

अमित शाह भी होंगे शामिल
सीएम के साथ रथ में सवार होकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रोड शो करेंगे। नानाखेड़ा स्टेडियम में सभा के लिए 3.36 लाख वर्ग फीट में 5 बड़े वाटरप्रूफ डोम लगे हैं, जिनमें 1.40 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम हैं। सुरक्षा बंदोबस्त में 1500 पुलिस जवान व आला अधिकारी तैनात रहेंगे। शाह व सीएम इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे और फिर 2.30 बजे सभा स्थल आएंगे। समापन पर रथ को हरी झंडी दिखाकर रोड शो पर निकलेंगे।

भाजपा ने झौंकी पूरी ताकत
प्रदेश सरकार के खर्च पर हो रहे इस कार्यक्रम में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। उज्जैन संभाग के 7 जिलों सहित आसपास के जिलों से लोगों को सभा में लाने प्रशासन ने ३ हजार से अधिक बसों का अधिग्रहण किया है। इनमें स्कूल-कॉलेज बसें भी शामिल हैं। सभा की तैयारियां देखने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह भी पहुंचे और प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ व्यवस्थाएं देखी। स्वागत में भाजपा कार्यकर्ता पूरे शहर में करीब 300 मंच लगाएंगे।

रात 9 बजे हाईटेक रथ पहुंचा उज्जैन
रात 9 बजे भोपाल से जनआशीर्वाद यात्रा का भगवा रंग का हाइटेक रथ नानाखेड़ा स्टेडियम सभा स्थल पहुंचा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराजसिंह के बड़े फोटो प्रिंट हैं। आगे जनआशीर्वाद यात्रा रथ लिखा है व पार्टी चुनाव चिंह्न बने हैं। सीएम इस पर लगी हाइड्रोलिक लिफ्ट पर सवार होकर उज्जैन में ११ किमी लंबा रोड शो करेंगे। कुछ देर इसमें अमित शाह भी इस पर सवार रहेंगे। साल 2013 चुनाव में निकली जनआशीर्वाद यात्रा के रथ को भी नए कलेवर में भेजा गया है। दोनों रथ साथ-साथ भ्रमण करेंगे। दोनों रथों को तैयार करने में 2.50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सभा स्थल पर विशेष पुलिस पहरे में इन रथों को रखा गया है।

इन संसाधनों से लैस नया रथ
टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी के आकार वाले वाहन पर बना रथ आधुनिक संसाधनों से लैस है।
इसमें पावर लाइट लगी है। रात में सभा होने पर ये रोशनी देगी। रथ फूली एसी है इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी रहेगी। आगे हाइड्रोलिक लिफ्ट है। ये 20 फीट ऊंचाई तक जाएगी। इसी से सीएम सभा संबोधित करेंगे। रथ में फ्रीज, एलइडी टीवी, सोफा व शॉट मीटिंग कैबिन बना है। सुरक्षा गॉर्ड के लिए अलग से ४ सीट एवं हाई रिसोल्यूशन कैमरे लगे हैं। 10 छोटी, 4 बड़ी एलइडी स्क्रीन लगी है।

वीआइपी का पिछले गेट से प्रवेश
३.३६ लाख वर्ग फीट के डोम एरिया में 10 छोटी व 4 बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इन पर सभा का लाइव प्रसारण।
वीवीआइपी मित्र नगर पुलिस कॉलोनी वाले मार्ग से स्टेडियम के पिछले से मंच पर प्रवेश करेंगे।
आम लोगों का प्रवेश स्टेडियम के मुख्य प्रवेश गेट से होगा। कोई किसी भी डोम में प्रवेश ले सकेगा।
सभा में आने वाले वाहन तय स्थल पर पार्क होंगे। स्टेडियम के सामने वाले मार्ग पर वाहन आवाजाही प्रतिबंध।
सभा के बाद रथ पिछले गेट से मित्र नगर होते हुए सी-21 मॉल के सामने से शांति नगर पहुंचेगा।
इस दौरान स्टेडियम से निकलने वाले लोग नानाखेड़ा चौराहा पार नहीं कर सकेंगे।

पत्रिका फ्लैश बैक
डेढ़ दशक में चौथा मौका जब भाजपा का चुनावी शंखनाद उज्जैन से मप्र की राजनीति का मुख्य केंद्र भले ही भोपाल हो, लेकिन भाजपा के चुनावी आगाज का प्रमुख केंद्र महाकाल की नगरी उज्जैन है। भाजपा की राजनीति के डेढ़ दशक में यह चौथी बार है, जब विधानसभा चुनाव का आगाज इसी शहर से होने जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो