scriptसिटी बस में भी मिलेगा लखनऊ महोत्सव का टिकट | Get Lucknow mahotsav tickets with bus tickets | Patrika News
लखनऊ

सिटी बस में भी मिलेगा लखनऊ महोत्सव का टिकट

अब आपको लखनऊ महोत्सव का टिकट लेने के लिए लंबी लंबी लाइने नहीं लगानी
पड़ेगा। क्योंकि अब आपको परिवहन निगम की बसों के टिकट के साथ ही महोत्सव का
भी टिकट मिल जाएगा

लखनऊJan 15, 2016 / 11:31 am

Prashant Mishra

लखनऊ. अब आपको लखनऊ महोत्सव का टिकट लेने के लिए लंबी लंबी लाइने नहीं लगानी पड़ेगा। क्योंकि अब आपको परिवहन निगम की बसों के टिकट के साथ ही महोत्सव का भी टिकट मिल जाएगा। इस सुविधा से बस से सफर कर के महोत्सव स्थल पहुंचने वालों को बसे में ही महोत्सव का टिकट मिल जाएगा।

सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन ने बस के टिकट के साथ ही महोत्सव का टिकट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ये टिकट बस के टिकट के साथ ही कम्पोजिट कर के दिया जाएगा। 70 रुपये के कम्पोजिट टिकट में आने-जाने के साथ ही महोत्सव भ्रमण का टिकट भी शामिल है। इस सुविधा के लिए पीजीआई, बीकेटी,मलिहाबाद व स्कूटर इंडिया से चलने वाली बसों को चिन्हित किया गया है।

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडीए रहमान ने बताया कि अभी तक महोत्सव जाने वालों को बस से उतरने के बाद महोत्सव का टिकट लेने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी। नई व्यवस्था से इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

चार पार्ट का होगा टिकट


एआरएम ने बताया कि कम्पोजिट टिकट चार पार्ट का होगा। पहला यात्री के पास रहेगा। दूसरा महोत्सव स्थल में प्रवेश के दौरान एंट्री गेट पर पर तैनात गार्ड को सौंपना होगा। जबकि तीसरा वापसी के टिकट के लिए होगा और चौथा पार्ट सिटी बस कंडक्टर के पास रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो