उज्जैन

नए साल में महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे तो जान लें, गर्भगृह से नहीं होंगे दर्शन, समय में भी बदलाव

– दूर से दर्शन देंगे महाकाल – 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नंदी हॉल में प्रवेश पर रोक

उज्जैनDec 30, 2020 / 11:31 am

Ashtha Awasthi

devotees

उज्जैन। नए साल में अगर आप महाकाल (Mahakal mandir) के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो जान लें कि अब आपको दूर से दर्शन होंगे। जी हां नए साल पर श्रद्धालुओं (ujjain mhakal) की भीड़ को देखते हुए 30 दिसंबर से दो जनवरी तक नंदी हॉल और गर्भगृह के बजाय गणेश मंडपम बेरिकेड्स से दर्शन होंगे। इसके अलावा दर्शनों का समय भी 45 मिनट बढ़ाया गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि अब रात नौ बजे के बजाय रात पौने दस बजे तक महाकाल के दर्शन होंगे।

भस्मारती के लिए करना होगा इंतजार

नए साल में भी भक्तों को भस्मआरती नहीं देखने को मिलेगी। अभी इसके लिए इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रबंध समिति ने मंगलवार को मेला प्राधिकरण भवन में आयोजित बैठक में भस्मारती फिलहाल शुरू नहीं कराने का फैसला लिया है।

26_10_2020-ujjain_mahakal.jpg

दो घंटे का होता है एक स्लॉट

वहीं कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए दो स्लॉट में अब 3500 लोगों को दर्शन की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि एक स्लॉट दो घंटे का होता है। अब तक एक स्लॉट में 1500 श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाता था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.