scriptसोलह सागर पहुंचेंगे बाल गोपाल, झांकियों के साथ निकलेंगे झिलमिलाते डोल | Dol Gyaras will be taken procession by Berwa society | Patrika News
उज्जैन

सोलह सागर पहुंचेंगे बाल गोपाल, झांकियों के साथ निकलेंगे झिलमिलाते डोल

बैरवा समाज की विभिन्न इकाइयों के डोल अलग-अलग क्षेत्रों से प्रारंभ होंगे।

उज्जैनSep 20, 2018 / 12:01 pm

Lalit Saxena

patrika

procession,organizations,akhada,jhanki,gopal mandir ujjain,krishna temples,

उज्जैन. डोल ग्यारस के अवसर पर गुरुवार रात को बैरवा समाज के अलावा अन्य मंदिरों, संगठनों की ओर से झिलमिलाती झांकियों के साथ फूलडोल चल समारोह निकाला जाएगा। बैरवा समाज की विभिन्न इकाइयों के डोल अलग-अलग क्षेत्रों से प्रारंभ होंगे। डोल में सवार होकर बाल गोपाल नगर के विभिन्न मार्गों से होकर सोलह सागर पहुंचेंगे।

राष्ट्रीय व धार्मिक झांकियां होंगी शामिल
चल समारोह में विभिन्न मोहल्लों व पंचायतों की राष्ट्रीय व धार्मिक विषयों पर आधारित रोशनी से झिलमिल झांकियां निकलेंगी। विभिन्न संगठनों द्वारा मंचों से समाजजनों, अखाड़ों के खलिफाओं और झांकी निर्माताओं का सम्मान किया जाएगा।

कृष्णपुरा से आरंभ होगा चल समारोह
बैरवा समाज का फूलडोल चल समारोह कृष्णपुरा से प्रारंभ होगा। अंकपात सोलह सागर में पूजन के बाद समापन होगा। चल समारोह में तीन बत्ती चौराहा से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ सोलह सागर पहुंचेगा। इसके अलावा किशनपुरा, आंबापुरा, अशोकनगर, पंवासा, हीरा मिल की चाल, हाथीपुरा, नारायणपुरा, बागपुरा, प्रकाशनगर, विष्णुपुरा आदि स्थानों से झिलमिलाती झांकियां, रास मंडलियों व अखाड़ों के साथ निकलेंगे। मालवीय रजक चोरियासी पंचायत की ओर से अपराह्न ४ बजे सत्यनारायण मंदिर गुजरी चौराहे से फूल डोल निकाला जाएगा। जानकारी पंचायत के सचिव श्यामलाल साकोनिया ने दी।

अखाड़ों के खलिफाओं का सम्मान
श्रीराम भक्त मंडल द्वारा अशोकनगर फ्रीगंज द्वारा गणेशोत्सव के दौरान गुरुवार निकलने वाले फूलडोल चल समारोह में अखाड़ों के खलिफाओं का सम्मान किया जाएगा। 22 सितंबर को राधा कृष्ण स्वरूप में विराजित भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाकर महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। मंडल के धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार 20 वर्ष से श्रीराम भक्त मंडल द्वारा गणेशात्सव हो रहा है। फूलडोल चल समारोह में अखाड़ों के खलिफाओं का सम्मान किया जाता है। इस अवसर पर महाआरती का आयोजन भी होगा।

प्रजापति समाज का फूलडोल चल समारोह
मालवीय प्रजापति समाज की ओर से फूलडोल ग्यारस पर राधाकृष्ण मंदिर दानीगेट से शाम 4 बजे चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह में घोड़े, बग्घी, झांकी एवं अखाड़े शामिल होंगे। पहले राधाकृष्ण मंदिर पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक फरियाली खिचड़ी का वितरण होगा। जानकारी प्रजापति समाज के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुंभकार ने दी।

Home / Ujjain / सोलह सागर पहुंचेंगे बाल गोपाल, झांकियों के साथ निकलेंगे झिलमिलाते डोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो