scriptकोरोना वायरस से भक्तों की सुरक्षा पर संशय… | Doubt on the safety of Mahakal devotees from Corona virus | Patrika News
उज्जैन

कोरोना वायरस से भक्तों की सुरक्षा पर संशय…

Ujjain News: – तीन से चार घंटे चलती है बाबा महाकाल की आरती, दो हजार लोग बैठते हैं एकसाथ

उज्जैनMar 14, 2020 / 10:07 pm

Lalit Saxena

Doubt on the safety of Mahakal devotees from Corona virus

Ujjain News: – तीन से चार घंटे चलती है बाबा महाकाल की आरती, दो हजार लोग बैठते हैं एकसाथ

उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल की प्रतिदिन तड़के ४ बजे होने वाली भस्म आरती में प्रतिदिन देश-विदेश के भक्त शामिल होते हैं। पूरे विश्व में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट किया गया है। यहां तक कि सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज और बड़े आयोजन भी निरस्त किए जा रहे हैं। ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ शहरवासियों और उपस्थित मंदिर कर्मचारियों, पुजारियों आदि को सुरक्षित रखने को लेकर संशय की स्थिति बन रही है। इस वायरस से बचाने के लिए मंदिर समिति के पास फिलहाल कोई संसाधन या उपाय नहीं है।

महाकाल बाबा की भस्म आरती की अनुमति ऑनलाइन बुक होती है। इसके माध्यम से देश-विदेश के भक्त प्रतिदिन बुकिंग कराते हैं और तय समयावधि में शहर पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त यदि कोई व्यक्ति यहां आकर अन्य श्रद्धालुओं के बीच दो से तीन घंटे चलने वाली भस्म आरती में बैठ गया, तो अन्य लोगों को भी इससे खतरा हो सकता है।

फिलहाल इस गंभीर मामले को लेकर विचार किया जा रहा है। जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
– एसएस रावत, प्रशासक महाकाल मंदिर।

Home / Ujjain / कोरोना वायरस से भक्तों की सुरक्षा पर संशय…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो