scriptमंदिर की भूमि पर वर्षों से कर रखा अतिक्रमण हटाया | Encroachment on temple land for years removed | Patrika News
उज्जैन

मंदिर की भूमि पर वर्षों से कर रखा अतिक्रमण हटाया

राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ की कार्रवाई

उज्जैनFeb 19, 2020 / 12:10 am

Mukesh Malavat

Encroachment on temple land for years removed

राजस्व टीम ने पुलिस बल के राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ की कार्रवाईसाथ की कार्रवाई

घिनोदा. ग्राम मड़ावदा में चारभुजा मंदिर के सामने पड़ी जमीन पर अतिक्रमण को पत्रिका में खबर के छपने बाद राजस्व टीम ने पंचायत व पुलिस बल के साथ मंगलवार को हटा दिया है। पत्रिका ने 7 फरवरी को ‘प्राचीन मंदिर की भूमि पर भी अतिक्रमणÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान अवगत कराया था तथा अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उसके बाद मंगलवार को तहसीलदार एसके पांडे, आरआई मचार, पंचायत सचिव, सरपंच और पुलिस बल ने एक जेसीबी, 6 टै्रक्टर से चारभुजा मंदिर का अतिक्रमण हटाया।
यह है मामला- मड़ावदा में 200 वर्ष प्राचीन चारभुजा भगवान का मंदिर है। इस मंदिर को एक परिवार ने बनवाया था जो 25 बीघा कृषि भूमि और मंदिर सहित सामने 80 बाय 80 का बाड़ा छोड़कर चले गए। चारभुजा मंदिर समिति व ग्रामवासी ने जनसुनवाई अंतर्गत कलेक्टर को एक आवेदन दिया, जिसमें बताया राधेश्याम पिता बगदीराम पाटीदार ने विगत 10 वर्षों से चारभुजा मंदिर के सामने पड़ी 80 बाय 80 की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। ग्राम आबादी मे पंचायत का अतिक्रमण पंचायत को हटाने का अधिकार होता है। पंचायत रेकार्ड में भी शासकीय मंदिर समिति की जमीन है। कलेक्टर प्रतिवेदन में भी सभी ने स्वीकार किया कि यह जमीन मंदिर की है। पंचायत सचिव ने भी शास. जमीन बताया था।

Home / Ujjain / मंदिर की भूमि पर वर्षों से कर रखा अतिक्रमण हटाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो