scriptपुलिस में भर्ती होने को नकली प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा तो जानिए क्या हुआ उसके साथ | Fake candidate caught in police constable recruitment in Ujjain | Patrika News
उज्जैन

पुलिस में भर्ती होने को नकली प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा तो जानिए क्या हुआ उसके साथ

लिखित परीक्षा में पास हुए बगैर नकली प्रवेश पत्र लेकर फिटनेस टेस्ट देने पहुंचा, रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से पकड़ में आई धोखाधड़ी, पुलिस ने केस दर्ज किया, कोर्ट में पेश किया, जेल भेजा गया, सतना का है आरोपी.

उज्जैनJun 17, 2022 / 08:03 pm

Nitin chawada

पुलिस में भर्ती होने को नकली प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा तो जानिए क्या हुआ उसके साथ

पुलिस में भर्ती होने को नकली प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा तो जानिए क्या हुआ उसके साथ

उज्जैन. महानंदानगर एरिना में जारी मप्र आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के फिजिकल टेस्ट में शुक्रवार सुबह सतना का फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाया। वह लिखित परीक्षा में पास नहीं होने के बावजूद जाली दस्तावेज के आधार पर टेस्ट देने पहुंचा था। टेस्ट से पहले प्रवेश पत्र की जांच में पकड़ा गया। पुलिसकर्मियों ने उसका फर्जीवाड़ा पकड़कर उसे गिरफ्तार किया। दोपहर में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेजा है।
डीआइजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि मप्र आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए हैं। इनमें से पांच हजार अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट उज्जैन में हो रहा है। शुक्रवार को सतना निवासी आकाश सिंह पिता राकेश सिंह पटेल (रोल नंबर 22462570) प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा। यह प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा के बाद जारी होता है। प्रवेश से पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट की जांच में पता चला कि आकाश लिखित परीक्षा में क्वालिफाई नहीं हुआ है। वह फर्जी प्रवेश पत्र से फिजिकल टेस्ट देने आया है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश सिंह को गिरफ्तार किया। निरीक्षक रामसिंह भामोर ने माधवनगर थाने में 420, 468, 471 व 66 डी आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
उज्जैन संभाग अव्वल : डीआइजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया, मई में बढ़ते तापमान के चलते भर्ती परीक्षा रोक दी थी। इसके बाद 3 जून से फिर से शुरू की है। फिजिकल परीक्षा में रोज 200 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट उज्जैन संभाग का रहा है। 7 दिन पहले तक यहां से 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों का प्रवेश हो रहा था, परंतु अब आंकड़ा बढ़कर 66 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। 15 दिन में तीन हजार अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हो चुका है।

Home / Ujjain / पुलिस में भर्ती होने को नकली प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा तो जानिए क्या हुआ उसके साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो