scriptvideo : फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी और बेटी ने महाकाल से की यह कामना… | Film actor Govinda's daughter and wife came to mahakal temple | Patrika News
उज्जैन

video : फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी और बेटी ने महाकाल से की यह कामना…

निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई उज्जैन, आने वाली फिल्मों की सफलता के लिए कामना की

उज्जैनMay 16, 2018 / 09:27 pm

Lalit Saxena

patrika

ujjain news,mahakaleshwar,Bhagwat Katha,Mahakalal temple,

उज्जैन. फिल्मी दुनिया के चींचीं यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता और बेटी टीना आहूजा ने बुधवार को राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर आने वाली फिल्मों की सफलता की कामना की। वे निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने उज्जैन आई थीं। कुछ दिन पहले भी वे उज्जैन आई थीं और बाबा महाकाल सहित अन्य मंदिरों में दर्शन किए थे।

भागवत कथा की पूर्णाहुति में हुई शामिल
इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय धाम पर आयोजित 9 दिवसीय भागवत कथा की पूर्णाहुति पर फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता तथा पुत्री एवं अभिनेत्री टीना आहूजा ने महामृत्युंजय धाम पर अभिषेक-पूजन किया। सुनीता एवं टीना ने बाबा महाकाल का भी अभिषेक पूजन किया एवं काल भैरव के भी दर्शन किए।

गोविंदा के मित्र हैं पं. रमण त्रिवेदी
पं. रमण त्रिवेदी फिल्म अभिनेता गोविंदा के मित्र हैं। गोविंदा ने पं. त्रिवेदी से एक फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में अभिनय भी करवाया था। यह फिल्म थी हत्या। इसमें वे एक बिजनेसमैन की अल्प भूमिका में नजर आए थे। पं. त्रिवेदी के अनुसार उनके यहां भागवत कथा की पूर्णाहुति कार्यक्रम में हुए अभिषेक पूजन में सुनीता एवं टीना आहूजा शामिल हुईं।

पुत्री टीना की दो फिल्में हो चुकी हैं रिलीज
गोविंदा की पुत्री टीना की दो फिल्में सेकंडहैंड हस्बेंड और जिंदगी का रहस्य रिलीज हो चुकी हैं। जल्द ही उनकी नई फिल्म पर्दे पर आने वाली है, जिनकी सफलता की कामना की। उन्होंने बाबा महाकाल, काल भैरव तथा महामृत्युंजय धाम पर पूजन अभिषेक किया। महाकाल मंदिर में जल एवं दूध से अभिषेक पं. रमण त्रिवेदी, दिनेश पुजारी, उमेश गुरू, गोपाल गुरू, लालू गुरू ने कराया।

भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा
उज्जैन. सात दिवसीय 109 कुंडात्मक शिव-शक्ति महायज्ञ का आयोजन 17 मई गुरुवार से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसकी पूर्णाहुति 24 मई को होगी। मंगलनाथ रोड स्थित सांदीपनि आश्रम के सामने होने वाले इस महायज्ञ की शुरुआत 17 मई को प्रात: 9 बजे कलश यात्रा के साथ होगी।

ये होंगे मुख्य आकर्षण
महायज्ञ के इस आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे कैलाश पर्वत और अमरनाथ गुफ ा की झांकी। भक्तों के लिए यहां विशेष कलाकारों द्वारा इसे तैयार किया जा रहा है। श्री अमरधाम शिव शक्ति ? महायज्ञ महोत्सव सेवा समिति उज्जैन एवं सौ गांव के लोगों द्वारा आयोजित तथा निर्देशक एवं महानियंत्रक महंत अमरदास त्यागी बापू के सान्निध्य में होने वाले वाले महायज्ञ के पूर्व मौन तीर्थ गंगाघाट से कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें हजारों कलशों के साथ हाथी, घोडे, बैंड, रथ, बग्गी एवं भगवान की झांकी विप्र विद्वानों, साधु संतों महंत, श्री महामंडेश्वरों सहित हजारों धर्मप्रेमी भक्त मंडली, श्रीराम नाम संकीर्तन धुन के साथ कलश यात्रा में शामिल होंगी।

Home / Ujjain / video : फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी और बेटी ने महाकाल से की यह कामना…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो