scriptफिल्म निर्माता से 12 लाख ठगने वाले गिरफ्तार, ऐसे की थी ठगी | Filmmaker arrested with 1.2 million cheating, such was the thug | Patrika News
उज्जैन

फिल्म निर्माता से 12 लाख ठगने वाले गिरफ्तार, ऐसे की थी ठगी

दो कार सहित साढ़े छह लाख रुपए पुलिस ने किए बरामद

उज्जैनMay 22, 2019 / 12:22 am

Mukesh Malavat

patrika

Andhra Pradesh,police,Film producer,nagda,fake policeman,

बडनग़र. आंधप्रदेश के फिल्म निर्माता से फिल्म हिट कराने के लिए पूजा के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी गुरु एवं उसका सहयोगी फर्जी पुलिसकर्मी को पुलिस ने सोमवार रात्रि को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरु व उसके साथी से ठगी के साढ़े छ: लाख रुपए नकदी, खाकी वर्दी एवं ठगी में उपयोग की गई दो कारें बरामद की।
एसडीओपी शेरसिंह भूरिया एवं थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने मंगलवार को प्रेस वार्ता मेंं फिल्म निर्माता से पूजा के नाम पर हुई ठगी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 मई को आंध्रप्रदेश के एक तेलगू फिल्म निर्माता अंकाबाबू पिता ब्रहमया चिमेली निवासी वैगल राउल नगर कावली जिला निक्कुलर अपने साथियों के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए थे। इनकी यहां मुलाकात बंटुनाथ उर्फ गुरु से हुई थी। गुरु ने फिल्म निर्माता अंकाबाबू को फिल्म हिट हो जाने का लालच दिया और पूजा सामान लाने के बहाने दो लाख रुपए ले लिए और पैसे करीब 10 लाख रुपए पूजा में बैठते समय लाने को कहा। अंकाबाबू आंध्रप्रदेश से दोस्त व मित्रों से 10 लाख रुपए एकत्र कर वापस उज्जैन आया। फर्जी गुरु बंटुनाथ ने अंकाबाबू को पूजा के लिए बडनग़र रोड स्थित ग्राम रसूलाबाद माताजी मंदिर पर पहुंचने को कहा। फर्जी गुरु अपने साथी इमरान के साथ कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 7011 से पहुंचा और अंकाबाबू को माताजी मंदिर के पास ले जाकर पूजा अर्चना शुरू की। पूजा के दौरान गुरु ने नींबू व फूल सामग्री देकर नकदी रुपए पूजा स्थान पर रखवा दिया। तभी गुरु का साथी बंटुनाथ एवं अन्य साथी वाहन क्रमांक एमपी 11 सीसी 3785 से फर्जी पुलिस बनकर सायरन बजाते हुए पूजा स्थान पर आए और दस लाख रुपए लेकर चंपत हो गए थे। फिल्म निर्माता अंकाबाबू ने आरोपी हुकुमनाथ पिता उमरावनाथ निवासी मंतागणा थाना इंगोरिया को पकड़ लिया था। मामले में पुलिस हुकुमनाथ से पूछताछ और सघन धड़पकड़ करते हुए सोमवार रात्रि को मुख्य अभियुक्त बंटुनाथ पिता प्यारेनाथ निवासी सिंगावदा थाना भैरवगढ़ एवं बापूनाथ पिता शंंकरनाथ निवासी ग्राम रसूलाबाद को उनके घरों से गिरफ्तार कर कुल साढ़े छ: लाख रुपए, खाकी वर्दी एवं दो कार जब्त की। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, उप निरीक्षक हेमंतसिंह जादौन, सउनि गजासिंह पटेल, प्रआर दिनेश निनामा, आरक्षक नीतेश रायकरवार, महेश मोर्य, अशोक चौहान, हरीश चौहान, विजय जाट, सैनिक भरतसिंह की अहम भूमिका रही।
चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी करणनाथ पिता गंभीरनाथ निवासी विजयगंज मंडी जिला देवास, सुजाननाथ पिता पूनानाथ निवासी ग्राम चाचरणी थाना डग जिला झालावाड़़ राजस्थान, हेमानाथ पिता रामसिंह नाथ ग्राम रूपरेड़ा थाना बदनावर एवं इमरान खान निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन की पुलिस तलाश कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो