scriptसुरीले गीतों से सजेगी शाम…शासकीय कर्मचारी बिखेरेंगे मधुर गीतों के रंग | Government servants will present sweet songs | Patrika News
उज्जैन

सुरीले गीतों से सजेगी शाम…शासकीय कर्मचारी बिखेरेंगे मधुर गीतों के रंग

संकुल हॉल में 27 जनवरी को होगा आधा है चन्द्रमा रात आधी संगीत का आयोजन, सिंगर्स क्लब इंडिया द्वारा देश की आवाज की प्रस्तुति

उज्जैनJan 25, 2018 / 06:51 pm

Lalit Saxena

patrika

music,song,ujjain news,organizing,Presentation,

उज्जैन। सुरश्री म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 27 जनवरी को पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में आधा है चन्द्रमा रात आधी…का आयोजन किया जाएगा। इसमेें शासकीय कर्मचारी मधुर गीतों की प्रस्तुति देंगे।

प्रतिभा को निखारेंगे
संस्था के निर्देशक नरेन्द्र ठाकरे ने बताया कि उनकी संस्था में सभी शासकीय कर्मचारी हैं एवं वे दूसरी बार मंच के माध्यम से अपनी गायन कला का प्रदर्शन करने वाले हैं। शिक्षा, चिकित्सा, वन विभाग, कलेक्ट्रेट, पुलिस विभाग आदि में कार्यरत कर्मचारियों के अंदर छुपी हुई कला प्रतिभा को निखारेंगे।

ये देंगे प्रस्तुति
मंच से नरेन्द्र ठाकरे, विष्णु दीक्षित, श्वेता कदम, शैलेन्द्र जैन, दिव्य शर्मा, महेश टटवाल, कल्पना टटवाल, कु. वैदेही ठाकरे, तन्मय ठाकरे, पी मधु, दिलीप शर्मा, राजेश उमरेडकर, निलेश शर्मा, स्वस्तिक शर्मा, हर्ष मिश्रा, पल्लवी मिश्रा, अनामिका सोनी एवं सुप्रिया बोथरा सदाबहार गीतों से स्वर लहरियां बिखरेंगे।

सम्मान किया जाएगा
इस अवसर पर उमेश भट्ट आनंद का सम्मान संस्था द्वारा किया जाएगा। नरेन्द्र ठाकरे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलका सोनकर जेल अधीक्षिका केन्द्रीय जेल उज्जैन, विशेष अतिथि संजय गोयल जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन एवं भविष्य खोब्रागड़े परियोजना अधिकारी शहरी विकास विभाग को आमंत्रित किया गया है। मंच संचालन महेन्द्र शर्मा, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा किया जाएगा।

देश भक्ति गीतों से गूंजेगा विक्रम कीर्ति मंदिर

उज्जैन। शहर की एकमात्र आनंद विभाग से पंजीकृत गैर पेशेवर शौकीन सिंगर्स डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी, वकील आदि की संस्था सिंगर्स क्लब इंडिया आनंद क्लब द्वारा एक सुरमई शाम देश की आवाज गणतंत्र दिवस की संध्या शाम 5 बजे सिंगर्स क्लब परिवार द्वारा विक्रम कीर्ति मंदिर के ओपन ऑडिटोरियम में मनाया जाएगा। इसमें देशभक्ति गीतों से उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जो देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों को न्योछावर कर गए, साथ ही सेना के जवानों को क्लब द्वारा ये संदेश दिया जाएगा कि पूरा हिन्दुस्तान उनके साथ है।

नृत्य की होगी प्रस्तुति
संस्था के संचालक इंजीनियर मुकेश राव शिंदे ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में आरवा, धरनी एवं दर्शना द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी मुख्य अतिथि दर्शक में से ही कोई एक लकी ड्रा से बनेगा। क्लब के सिंगर्स महेश नागर, शक्तिसिंह शक्तावत, अजय राणा, अनिल कहार, ब्रजेश गौर, धीरज गोमे, शची कचोले, डॉ. अनिल दुबे, केएन शर्मा, अलका शर्मा, तृप्ति वैद्य, सुहास वैद्य, राकेश चावरे, मनोहर रांगी, शैलेन्द्र वर्मा आदि अपनी आवाज से देशप्रेम की भावना प्रस्तुत करेंगे।

Home / Ujjain / सुरीले गीतों से सजेगी शाम…शासकीय कर्मचारी बिखेरेंगे मधुर गीतों के रंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो