scriptजिमनास्टिक खिलाड़ी प्रणति का ओलंपिक खेल के महिला वर्ग में क्वालीफाई | Gymnastics player Pranati qualifies in women category of Olympic Games | Patrika News
उज्जैन

जिमनास्टिक खिलाड़ी प्रणति का ओलंपिक खेल के महिला वर्ग में क्वालीफाई

शहर के जिमानस्टिक कोच शर्मा के प्रशिक्षण के बाद मिली बड़ी सफलता

उज्जैनJul 11, 2021 / 01:39 pm

Hitendra Sharma

ujjian_olympic.jpg

उज्जैन. जापान में 23 जुलाई 2021 से शुरू होने वाले ओलिंपिक खेल में जिमनास्टिक खिलाड़ी प्रणति नायक ने महिला वर्ग में क्वालीफाई किया है। खिलाड़ी प्रणति को शहर के जिमानास्टिक कोच लखन शर्मा ने प्रशिक्षित किया है।

Must See: प्रदेश में यहां बनेगा पानी में अपने आप घुलने वाला दूध पाउडर

उज्जैन जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा व सचिव ओपी शर्मा के अनुसार लखन शर्मा उज्जैन के ही जिमनास्टिक कोच मनोहर शर्मा के पुत्र हैं। लखन के भाई व पिता दोनों ही साई कोच हैं। विगत 3 वर्षों से वे भारतीय खेल प्राधिकरण के इस्टर्न सेंटर कोलकाता में पदस्थ है। तत्समय से ही प्रणति नायक को लखन ने प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी प्रतिभा को तराशा।

Must See: MP की मदर इंडियाः भाई ने चलाया हल बहनों को बनना पड़ा बैल

परिणामस्वरूप मंगोलिया में आयोजित सीनियर एशियन जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में टेबल वाल्ट पर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके पश्चात विश्व जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रणति अपने कोच लखन शर्मा के साथ ओलिंपिक में भाग लेने हेतु 16 जुलाई को वायुयान द्वारा टोक्यो जाएंगी।

Home / Ujjain / जिमनास्टिक खिलाड़ी प्रणति का ओलंपिक खेल के महिला वर्ग में क्वालीफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो