scriptबारिश के साथ गिरे ओले, फसल को नुकसान की संभावना | Hail fell with rain, possibility of crop damage | Patrika News
उज्जैन

बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को नुकसान की संभावना

दिनभर मौसम में रही ठंडक, रात को हुई बारिश

उज्जैनJan 08, 2022 / 12:28 am

Mukesh Malavat

Hail fell with rain, possibility of crop damage

दिनभर मौसम में रही ठंडक, रात को हुई बारिश

उज्जैन. अंचल में शुक्रवार रात बादलों की गडगड़़ाहट के साथ तेज बारिश हुई। कई जगह ओले भी गिरे। उन्हेल के आसपास रात 7.45 बजे से 20 मिनट तक क्षेत्र में तेज बारिश बादलों की गडगड़़ाहट के साथ हुई करीब 10 मिनट तक बड़े बेर के आकार के ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान होने की खबर आ रही है। बेड़ावन, लसूडिया लेकोड़ा आंजना, सेकडी सुल्तानपुर, पासलोद गांव में भी ओलावृष्टि होने की खबर है। ग्राम नवादा में पपीता के पौधों के फल और पत्ते साफ हो गए। खेड़ाखजुरिया में शुक्रवार को गांव में जोरदार बारिश हुई। यह बारिश फसलों के लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगी। गांव के किसान रघुवीरसिंह परिहार, मेहरबानसिंह, कालूराम कुमावत, राधेश्याम पांचाल, मदनलाल, रमेश बमणावत, राकेश रघुवंशी, तेजूलाल परिहार, देवीलाल चरड़ आदि ने बताया वर्तमान समय में फसलों में पानी देने का कार्य चरम सीमा पर चल रहा है, ऐसे में मावठे के रूप में पानी का गिरना फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। पानी गिरने से फसलों के साथ साथ किसानों के चेहरे भी खिल उठे। बालोदा लक्खा में शुक्रवार शाम 7 बजे के लगभग क्षेत्र में बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। यह बारिश किसानों की खेती फसल चना मटर लहसुन प्याज मेथी कपास की फसलों के लिए लाभदायक बनी। सुबह से ही आसमान में काले बादल दिन भर छाए रहे और शाम होते होते बूंदाबांदी होने के साथ-साथ शाम 7 बजे गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। जगोटी में शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे बादलों में तेज गडगड़़ाहट के साथ बिजली चमकती रही। देखते ही देखते कुछ देर बाद हवा का दौर शुरू हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई तेज बारिश के साथ अंटी के आकार के कुछ देर के लिए ओले भी गिरे, जिससे मौसम ठंडा हो गया। सुबह भी दो बार बारिश की बूंदा बूंदी भी हुई थी जिससे भी मौसम पूरा दिन ठंडा रहा। किसानों ने बताया मावठे की बारिश से किसी को नुकसान होगा तो किसी को फायदा भी लेकिन बारिश के साथ ओले गिरने से कई किसानों को नुकसान पहुंचेगा ।

Home / Ujjain / बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को नुकसान की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो