scriptसोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, किराना दुकान संचालक को फटकार, दुकान सील | Ignoring social distancing, operator reprimanded, shop sealed | Patrika News
उज्जैन

सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, किराना दुकान संचालक को फटकार, दुकान सील

दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह लोग अपनी अपनी दुकान के सामने भीड़ एकत्रित ना होने दें और ग्राहकों में परस्पर दूरी बनाकर उन्हें सामग्री दें

उज्जैनMar 30, 2020 / 05:10 pm

rajesh jarwal

 Ignoring social distancing, grocery store operator reprimanded, shop sealed

दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह लोग अपनी अपनी दुकान के सामने भीड़ एकत्रित ना होने दें और ग्राहकों में परस्पर दूरी बनाकर उन्हें सामग्री दें

आगर मालवा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन में नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन ने सोमवार को सख्त रवैया अपनाया सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने वाले एक किराना दुकान संचालक को तगड़ी फटकार लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने किराना दुकान को सील कर दिया।
सब्जी मंडी आदि क्षेत्र में सोमवार को भीड़भाड़ होने की वजह से अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया उल्लेखनीय है कि सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं से जुड़ी हुई दुकाने खुली हुई थी इन दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह लोग अपनी अपनी दुकान के सामने भीड़ एकत्रित ना होने दें और ग्राहकों में परस्पर दूरी बनाकर उन्हें सामग्री दें लेकिन कहीं ना कहीं इन निर्देशों की अवहेलना होने पर इस प्रकार का कठोर निर्णय पहली बार लिया गया।
एसडीएम महेंद्र कवचे ने बताया जो भी नियमों की अनदेखी करेगा उसके विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी सोमवार को पुलिस द्वारा भी बाइक पर दो सवारी बैठे होने पर कार्रवाई की गई।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम जमुनिया पहुंचा और वहां बाहर से आए करीब एक दर्जन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें ओम आइसोलेशन में रहने को कहा।

Home / Ujjain / सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, किराना दुकान संचालक को फटकार, दुकान सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो