scriptहोटल का नाम कराची, विरोध होते ही डालना पड़ा पर्दा | Karachi, The name of the hotel, now Protested | Patrika News
उज्जैन

होटल का नाम कराची, विरोध होते ही डालना पड़ा पर्दा

फ्रीगंज स्थित कराची होटल का नाम का विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध शुरू हुआ है। इसके बाद होटल पर लगे बोर्ड पर पर्दा डाल दिया गया है।

उज्जैनFeb 17, 2019 / 01:44 pm

Lalit Saxena

patrika

Pakistan,protests,Bharatiya Janata Yuva Morcha,various organizations,

उज्जैन. फ्रीगंज स्थित कराची होटल का नाम का विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध शुरू हुआ है। इसके बाद होटल पर लगे बोर्ड पर पर्दा डाल दिया गया है। संचालक नितिन सुखवानी ने कहा कि होटल का जीएसटी, बैंकिंग कार्य तथा समस्त दस्तावेज कराची के नाम पर है, इसलिए वैधानिक तथा कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद इसका नाम बदल दिया जाएगा। सुखवानी ने बताया कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सुखवानी परिवार भी उतना ही दु:खी है जितना पूरा देश। उनके परिवार का पाकिस्तान से प्रेम नहीं है, कराची नाम इसलिए रखा गया था क्योंकि अविभाजित भारत में कराची में उनके दादाजी जन्मे थे। बंटवारे के बाद उनका परिवार उज्जैन आया था। बता दें, भारतीय जनता युवा मोर्चा और स्वार्णिम भारत मंच ने होटले के नाम का विरोध किया है। इसके बाद नाम बदलने की तैयारी शुरू हुई।

अभा हिंदू महासभा, गोरक्षा न्यास ने दी श्रध्दांजलि
अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा सुबह 9 बजे गोरक्षा न्यास के प्रदेश कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान, मुकेश कुशवाह, राजेश पांचाल, जितेंद्रसिंह पंवार, हरी माली, मुरली निगम मौजूद थे।

युवा मंच ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
संस्था डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम युवा मंच के तत्वावधान में संस्था अध्यक्ष समीर खान की अगुवाई में कैंडल जलाकर शहीदो को श्रद्धाजलि अर्पित की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम अति. पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डे को सौंप आतंकवाद समूल नेस्तनाबूत करने के लिए अनुरोध किया गया । इस अवसर पर इकबाल उस्मानी, फहीम सिकन्दर, समीर खान, रितेश जटिया, सौरभ अग्रवाल, शोएब मिर्जा, जिशानअली, सलीम खान, चेतनसिंह सिकरवार मौजूद थे।

फुटकर व्यापारी एसो. ने जताया आक्रोश
आतंकी हमले के विरोध में मानव सेवा संस्था, छत्रीचौक फुटकर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में छत्रीचौक पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला जलाया गया और दो मिनट का मौन रखकर व मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विशाल खटीक, दीपेन्द्र सरसवाल, जितेंद्र भिलवारे, आनंद भैरवे, अनवर भाई, विक्की साहू, उमेश लोधी, मोनू लोधी, अनिल द्रोणावत मौजूद थे।

Home / Ujjain / होटल का नाम कराची, विरोध होते ही डालना पड़ा पर्दा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो