scriptजानिए उज्जैन का कौनसा    स्कूल और कौनसा होटल है सबसे स्वच्छ | Know which school of Ujjain and which hotel is the cleanest | Patrika News
उज्जैन

जानिए उज्जैन का कौनसा    स्कूल और कौनसा होटल है सबसे स्वच्छ

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के आधार पर जारी की रैंकिंग, बस्पताल व शासकीय कार्यालयों को भी शामिल किया, एप से मंगवाए थे आवेदन

उज्जैनJan 15, 2022 / 10:02 pm

sachin trivedi

Know which school of Ujjain and which hotel is the cleanest

नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के आधार पर जारी की रैंकिंग, बस्पताल व शासकीय कार्यालयों को भी शामिल किया, एप से मंगवाए थे आवेदन

उज्जैन. स्वच्छ सर्वेक्षण-२०२२ की मार्गदर्शिका के आधार पर नगर निगम ने नागरिक सहभागिता घटक अनुसार स्वच्छ रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें होटल, स्कूल,अस्पताल, बाजार, कार्यालयों आदि की स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग घोषित की गई है। इसके अंतर्गत निगम ने यूएमसी एप के माध्यम से ५ जनवरी तक आवेदन बुलवाए थे।

उक्त प्रविष्टियों का नगर निगम चयन समिति की ओर से प्रत्यक्ष रूप से निर्धारित मापदंडों के अनुसार मूल्यांकन किया गया। इसके बाद निगम द्वारा स्वच्छ वार्ड रैंकिंग जारी की गई। चयन समिति द्वारा मुख्य रूप से उक्त स्थानों की स्वच्छता की स्थिति वहां उपलब्ध शौचालय एवं नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को चयन का आधार बनाया गया।

रैंकिंग में यह रहे आगे

अस्पताल
प्रथम- तेजनकर हॉस्प्टिल
द्वितीय- संजीवनि हॉस्पिटल
तृतीय- पुष्पामिशन हॉस्पिटल

स्कूल
प्रथम- शासकीय हाइ स्कू ल दौलगंज खिलचीपुर
द्वितीय- केंद्रीय विद्यालय
तृतीय- ऑक्सफोड जुनियर कॉलेज देवासरोड

आरडब्ल्यूए-मोहल्ला समिति
प्रथम- सी-२१ मॉल
द्वितीय- मंछामन समिति
तृतीय- मोदी गली समिति वार्ड क्रमांक २१

मार्केट एसोसिएशन
प्रथम- कॉसमॉस मॉल
द्वितीय- वीडी क्लॉथ मार्केट
तृतीय- छत्री चौक

होटल
प्रथम- अंजुश्री
द्वितीय- अबिका
तृतीय- श्री गंगा

शासकीय कार्यालय
प्रथम- इनकम टेक्स ऑफिस
द्वितीय- स्मार्ट सिटी ऑफिस
तृतीय- एमपी पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड

छह दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण वर्ग समाप्त

नगर निगम द्वारा सफाईकर्मियों, फायर कर्मचारियों व पशु गैंग सदस्यों के लिए छह दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया था। शनिवार को उक्त प्रशिक्षण वर्ग का समापन रामघाट पर हुआ। इस दौरान मौजूद सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र भेंट किए गए। निगमायुक्त ने कर्मचारियों से प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी ली। साथ ही आपदा प्रबंधन समूह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया गया है वह अहम योगदान रखता हैं।

आत्म निर्भर वार्ड के रहवासियों को ब्रांड एंबेसडर कर रहे जागरुक

मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर द्वारा घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। ब्रांड एम्बेसेडर अशोक गौड़ व टीम द्वारा लोगों को कचरा प्रथकीकरण, सूखे कचरे में कमी लाने, थ्री आर को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी गई।

Home / Ujjain / जानिए उज्जैन का कौनसा    स्कूल और कौनसा होटल है सबसे स्वच्छ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो