scriptजानिए क्यों इन स्टूडेंट्स के कोचिंग आने पर लगी रोक | Know why these students were banned from coming to coaching | Patrika News
उज्जैन

जानिए क्यों इन स्टूडेंट्स के कोचिंग आने पर लगी रोक

एडीएम व एएसपी ने कोचिंग संस्थान संचालकों के साथ बैठक की, 15 से 15 वर्ष के जिन किशोरों ने कोरोना रोधक टीका नहीं लगवाया उनके स्कूल व कोचिंग आने पर रहेगी रोक

उज्जैनJan 18, 2022 / 10:25 pm

sachin trivedi

Know why these students were banned from coming to coaching

एडीएम व एएसपी ने कोचिंग संस्थान संचालकों के साथ बैठक की, 15 से 15 वर्ष के जिन किशोरों ने कोरोना रोधक टीका नहीं लगवाया उनके स्कूल व कोचिंग आने पर रहेगी रोक

उज्जैन.  15 से 18 वर्ष के जिन किशोरों ने कोरोना रोधक टीके का पहला डोज नहीं लगवाया है उन्हें अब स्कूल के साथ कोचिंग क्लास में भी प्रवेश नहीं मिलेगा। एेसे किशोरों का कोचिंग सेंटर में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में सभी कोचिंग सेंटर्स संचालकों को निर्देशित किया गया है।

कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संतोष टैगोर और एएसपी अमरेंद्रसिंह ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थान संचालकों के साथ बैठक की। एडीएम ने सभी संचालकों को निर्देश दिए कि 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चे जिन्होंने अब तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है, उन्हें कोचिंग में प्रवेश न दें। जो बच्चे ऑनलाइन कोचिंग ले रहे हैं, उनसे भी अपील की जाए कि वे कोविड का टीका लगवाएं और कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन सभी से करवाया जाए। टीकाकरण में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के अधिक से अधिक बच्चों को कवर किया जाए। बच्चों के माता-पिता से कोचिंग संचालक सम्पर्क करें और अपील करें कि वे बच्चों को टीका लगवाएं। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने संचालकों से कहा कि कोचिंग में पढऩे आने वाले बच्चों के अलावा आसपास के गरीब वर्ग के बच्चे जो 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के हैं, उन्हें भी कोविड टीके का पहला डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।

टीका नहीं तो प्रवेश नहीं

कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम, नगरीय निकायों के मुख्य अधिकारियों व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड का पहला टीका लगाने पर फोकस करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन किशोरों ने कोविड रोधक टीके का पहला डोज नहीं लगवाया है, उन्हें स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही कलेक्टर ने उज्जैन शहर व जिले के अन्य स्थानों पर संचालित कोचिंग संस्थानों के लिये भी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना टीका लगवाये 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को कोचिंग संस्थान के संचालक कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश नहीं देंगे।

अब प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाने पर भी रुकेगा वेतन

जिले में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कस को दो डोज के बाद अब प्रीकॉशन डोज लगाया जा रहा है। कलेक्टर आशीषसिंह ने संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर फ्रंटलाइन वर्कर्स को तत्काल इसी माह में टीके का प्रीकॉशन डोज लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब तक फ्रंटलाइन वर्कर्स प्रीकॉशन डोज नहीं लगवा लेते हैं, तब तक इनका इस माह का वेतन आहरित नहीं किया जाए। कलेक्टर ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से आव्हान किया है कि वे आगे आकर निकट के टीकाकरण केन्द्र में जाकर तुरन्त कोरोना का प्रीकॉशन डोज लगवाएं।

Home / Ujjain / जानिए क्यों इन स्टूडेंट्स के कोचिंग आने पर लगी रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो