scriptविश्वविद्यालय में टॉयलेट एक प्रॉब्लम | Made aware of the convenience of using the facility | Patrika News
उज्जैन

विश्वविद्यालय में टॉयलेट एक प्रॉब्लम

सुविधा के दरवाजों पर लटके ताले, दोनों टॉयलेट बना दिए स्टोर रूम, कैम्पस के सुमनमानविकी भवन में सुविधाघर का संकट, खुले में जा रहे विद्यार्थी

उज्जैनSep 19, 2017 / 11:56 am

Gopal Bajpai

patrika

Swachh Bharat Abhiyan,Toilet,Vikram University,

ऋषिराज शर्मा@उज्जैन. शहर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति को छोडऩे और सुविधाघर के प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विक्रम विवि में भी प्रति शुक्रवार स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कैम्पस में यह कार्यक्रम कागजी प्रक्रिया ही नजर आ रहे हैं। विश्वविद्यालय में टॉयलेट एक प्रॉब्लम के रूप में सामने आई। भवनों के टॉयलेट पर ताले लटके हैं। साथ ही इन्हें स्टोर रूम में बदल दिया गया। विद्यार्थी के पास सुविधा की दृष्टि से चंद सुविधाघर हैं। यह भी विद्यार्थियों को खास सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिला और छात्राओं के साथ है। जिन्हें सुविधाघर की आवश्यकता अनिवार्य है। एेसी स्थिति में महिला और छात्राओं को गंदे सुविधाधर में भी लाइन लगानी पड़ती है।
प्रशासनिक भवन की हालत खराब
विवि में टॉयलेट की समस्या अध्ययनशालाओं तक सीमित नहीं है। प्रशासनिक भवन में पुरुषों के लिए दोनों ब्लॉक में सुविधाघर हैं, जो बदहाली का शिकार हैं, महिलाओं के लिए भी दोनों साइड एक सुविधाघर है। जहां साफ-सफाई के लिए महिला कर्मचारी को खुद हल्लाबोल करना पड़ता है। इसी तरह प्रशासनिक परिसर में पूछताछ कार्यालय में भी सुविधाघर बना हुआ है। जो किसी को सुविधा देने की स्थिति में नहीं है।
तीन महिला विभागाध्यक्ष, महिला सुविधाघर नहीं
सुमनमानविकी भवन में पांच विभाग संचालित हैं। इसमें तीन की प्रमुख महिला है। इसके वावजूद छात्राओं को सुविधाघर के लिए परेशान होना पड़ रहा है। भूतल पर हॉल के पास एक पुरुष और महिला सुविधाघर हैं। यहां हमेशा परीक्षा संचालित होती रहती है, इसलिए उपयोग के अनुरूप रखरखाव नहीं होता है। प्रथम तल पर अर्थशास्त्र विभाग का महिला सुविधाघर उपयोग लायक है। इसी के साथ द्वितीय तल तक कोई पहुंच नहीं पाता है।
कर्मचारी को नहीं मिल रही सुविधा
विवि में सफाई कर्मचारियों की लंबी संख्या है, लेकिन काम पर कम ही मिलते हैं। हालांकि जो कर्मचारी काम पर हैं, उनकी अपनी समस्या है। विवि के एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि विभागों को फिनाइल और सफाई का सामान मिलता हे, लेकिन वह कहां जाता है। किसी को नहीं मालूम। पानी डाल-डाल कर कितनी सफाई की जा सकती है। शौचालय की सफाई के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। कर्मचारी का कहना है कि आधे से ज्यादा सुविधाघर बंद है। तो साफ-सफाई की सामग्री लगातार आ रही है।
यहां टॉयलेट की ये है स्थिति
सुमनमानविकी भवन में हैं तीन तल
प्रत्येक तल तीन पुरुष के और एक महिला सुविधाघर
प्रथम तल दो पुरुष सुविधाघर पर ताले
द्वितीय तल एक स्टोर रूम बना, एक पर ताला
तृतीय तल महिला सुविधाघर बंद, पुरुष खराब स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो