उज्जैनPublished: Dec 22, 2021 07:50:59 pm
Hitendra Sharma
मंदिर क्षेत्र में 500 करोड़ से चल रहे विकास कार्य, फरवरी 22 तक विकास कार्यों का एक हिस्सा पूरा होगा
उज्जैन. उप्र में काशी विश्वनाथ मंदिर का जिस तरह विकास हुआ है उससे बढ़कर महाकाल मंदिर को संवारा जा रहा है। आने वाले दिनों में मंदिर का परिक्षेत्र बढ़कर आठ गुना हो जाएगा। काशी में 300 मीटर लंबा कॉरिडोर बनाया है तो उससे कहीं बडा 900 मीटर लंबा कॉरिडोर यहां बन रहा है। मंदिर के सामने चौडीकरण से ज्यादा जगह, रूद्रसागर सौंदर्यीकरण तथा महाकाल कॉरिडोर में भव्य मूर्तियां और म्यूरल्स आकर्षक का केंद्र बनेंगे।