scriptसोशल मीडिया पर खबर पोस्ट की तो मीडियाकर्मी पर बेसबॉल, हॉकी, लोहे की रॉड और चाकू से हमला, नगर निगम के उपयंत्री पर आरोप | Media person attacked with knife and hockey stick | Patrika News
उज्जैन

सोशल मीडिया पर खबर पोस्ट की तो मीडियाकर्मी पर बेसबॉल, हॉकी, लोहे की रॉड और चाकू से हमला, नगर निगम के उपयंत्री पर आरोप

विद्यापति नगर स्थित घर से बाहर निकालकर की मारपीट

उज्जैनJun 15, 2018 / 01:04 am

Lalit Saxena

patrika

attack,hockey,knife,baseball,iron rod,media person,

गंभीर रूप से घायल मीडियाकर्मी को पड़ोसियों ने निजी अस्पताल में किया भर्ती, प्रेस क्लब का सदस्य है मीडियाकर्मी, आरोप पर नानाखेड़ा थाना पुलिस कर रही जांच
उज्जैन. गुरुवार रात ८ बजे नानाखेड़ा स्थित विद्यापति नगर में बेस बॉल स्टीक, हॉकी स्टीक, रॉड और चाकू लेकर पहुंचे चार बदमाशों ने मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया। गंभीर घायल को पड़ोसी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे उपचार दिया जा रहा है। घायल मीडियाकर्मी का आरोप है कि उस पर निगम के उपयंत्री ने हमला करवाया है, जिनके खिलाफ वह सोशल मीडिया पर खबरें पोस्ट कर रहा था। सूचना पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान लिए हैं। एएसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि विद्यापति नगर निवासी जय कौशल पर चार बदमाशों ने हमला किया है। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसने शुभम खण्डेलवाल व सावन मिश्रा के साथ दो अन्य बदमाशों द्वारा हमला करने की जानकारी दी है। घायल का कहना है कि उस पर निगम उपयंत्री ने हमला करवाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर सामग्री पोस्ट को लेकर विवाद
घायल जय कौशल ने पत्रिका को बताया कि वह प्रेस क्लब सदस्य है। वह पिछले कईं समय से निगम के एक उपयंत्री के खिलाफ खबरें पोस्ट रहा था। शुक्रवार को भी उपयंत्री की एक खबर व्हाट्स एेप और फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसको लेकर चौहान के दो व्यक्ति शुभम और सावन हॉकी स्टीक, बेस बॉल स्टीक, लोहे की रॉड और चाकू लेकर पहुंचे और अचानक गालियां देते हुए कहने लगे कि तुझे खबरे लिखने का बहुत शौक है। इसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जांच कर रहे हैं
निगम के उपयंत्री पर हमला कराने का आरोप है फिलहाल हमलावरों की गिरफ्तारी और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अभिजीत रंजन, एएसपी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो