scriptपॉश कॉलोनी में बिजली का संकट, जल्द सड़क पर होंगे लोग | Power crisis in Posh Colony, people will be on the road soon | Patrika News
उज्जैन

पॉश कॉलोनी में बिजली का संकट, जल्द सड़क पर होंगे लोग

रहवासी संघ ने साधारण सभा में बनाई आंदोलन की रणनीति, निगम कॉलोनी सेल पर डेवलपर्स कंपनी को प्रश्रय देने का आरोप, एक ही कनेक्शन से चलती है सारे घरों की बिजली

उज्जैनAug 12, 2018 / 07:47 pm

Gopal Bajpai

patrika

पॉश कॉलोनी में बिजली का संकट, जल्द सड़क पर होंगे लोग

उज्जैन. देवास रोड स्थित पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासी अब बिजली की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। तमाम सुविधाओं का वादा कर जिस डेवलपर्व कंपनी ने लाखों रुपए के प्लॉट बेचें अब वह विद्युत सब स्टेश बनाने में आनाकानी कर रही है। इस कारण घरों में वॉल्टेज नहीं मिलता और महंगें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो रहे है। रविवार को रहवासी सोसायटी की साधारण सभा हुई। जिसमें अध्यक्ष मनीष शर्मा की अगुवाई में समस्याओं पर बातचीत हुई। तय हुआ की यदि जल्द निराकरण नहीं हुआ तो रहवासी धरना आंदोलन कर संबंधित विभागों की मनमानी व भ्रष्टाचार उजागर करेंगे।

रहवासी सोसायटी सदस्यों के अनुसार डेवलपर्स को नगर निगम कॉलोनी सेल द्वारा प्रश्रय दिया जा रहा है। इस कारण 18 करोड़ का विद्युत सब स्टेशन अधर में है। अधूरे काम के बावजूद कंपनी को पूर्णता प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया जिसका खामियाजा रहवासी भुगत रहे है। निगम व कंपनी के बीच सोसायटी की सहमती बगैर समझौता हो गया। जिसमें जानते हुए निगम अधिकारियों ने 7 करोड़ की जमीन को 18 करोड़ की मानते हुए शेष विकास कार्यो के पेटे बंधक कर लिया। अब कंपनी अधूरे काम छोड़ भागने की तैयारी में हैं। सोसायटी प्रबंधक विजय बंबोरी के अनुसार साधारण सभा में सुरक्षा, प्रशासनिक, सांस्कृतिक उपसमितियां भी गठित की गई। प्रत्येक में 10 सदस्य रखे गए।
इन समस्याओं पर चर्चा, ड्राप गेट लगाएंगे

Home / Ujjain / पॉश कॉलोनी में बिजली का संकट, जल्द सड़क पर होंगे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो