scriptचैत्र नवरात्रि में होती है रावण की पूजा, 8 फीट ऊंची प्रतिमा, लोग जलाते नहीं, पूजते हैं | Ravana is worshiped here, Ravana's temple | Patrika News
उज्जैन

चैत्र नवरात्रि में होती है रावण की पूजा, 8 फीट ऊंची प्रतिमा, लोग जलाते नहीं, पूजते हैं

Ujjain News: – यहां चैत्र नवरात्रि पर मनाते हैं दशहरा, बहुत प्राचीन है रावण का मंदिर

उज्जैनMar 31, 2020 / 09:49 pm

Lalit Saxena

Ravana is worshiped here, Ravana's temple

Ujjain News: – यहां चैत्र नवरात्रि पर मनाते हैं दशहरा, बहुत प्राचीन है रावण का मंदिर

उज्जैन. बडऩगर तहसील के चिकली गांव में अतिप्राचीन दशानन लंकेश रावण महाराज का अनूठा मंदिर है, जिसमें रावण की 8 फीट ऊंची प्रतिमा विद्यमान है। ग्रामीण लोग बताते हैं कि यह मंदिर वर्षों पुराना है।

ऐसा मनता है यहां दशहरा
बताया जाता है कि यहां चैत्र नवरात्रि पर दशहरे मनाने की परंपरा है। दशानन लंकेश के मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यह आयोजन नहीं होगा। ऐसा पहली बार होगा जब यहां पर ना तो मेला लगेगा और ना ही लंकेश रावण के मंदिर में कोई कार्यक्रम आयोजित होगा।

 

पत्रिका समूह की पहल : जीतेंगे कोरोना से जंग

 

कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगेगा मेला
ग्रामीणों के अनुसार इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दशहरे का मेला नहीं लगेगा। लेकिन मन में संशय की स्थिति भी बन रही है क्योंकि एक बार किसी कारण वश दशानन महाराज की नगरवासियों ने पूजा नहीं की, तो भयंकर आग लगी थी। कई लोग उसमें काल का शिकार हुए थे। इस बार भी यदि पूजा नहीं हुई तो अनिष्ट की आशंका मन में व्याप्त हो रही है।

Home / Ujjain / चैत्र नवरात्रि में होती है रावण की पूजा, 8 फीट ऊंची प्रतिमा, लोग जलाते नहीं, पूजते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो