scriptमहाकाल की शाही सवारी देखना पड़ गया भारी, बदमाशों ने कर दिया यह काम | Terror in Chardham area, broken glass of cars | Patrika News
उज्जैन

महाकाल की शाही सवारी देखना पड़ गया भारी, बदमाशों ने कर दिया यह काम

शरारती तत्वों ने शाही सवारी देखने आए लोगों के वाहनों के कांच फोड़े

उज्जैनSep 05, 2018 / 01:05 am

Lalit Saxena

patrika

terror,Ujjain,cars,mahakal,shahi sawari,broken glass,

उज्जैन। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को हरिसिद्धि मंदिर क्षेत्र और गीता कॉलोनी में बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए करीब एक दर्जन वाहनों पर पत्थर बरसा कर तोडफ़ोड़ कर दी। शरारती तत्वों ने बाहर से आए दर्शनार्थियों के वाहन भी नहीं छोड़े। बदमाशों की गैंग ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हरसिद्धि मंदिर से लेकर जयसिंहपुरा तक खड़े चौपहिया वाहनों को एक-एक कर निशाना बनाया, जबकि यहां रात भर दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते पुलिस की टीम मौजूद रहने का दावा किया जाता है। परेशान श्रद्धालु सुबह उज्जैन आने से तौबा करते नजर आए और कहने लगे कि भारी पड़ा उज्जैन।
भारी पड़ा उज्जैन आना
हरसिद्धि मंदिर के पास निखिल गोस्वामी पिता चंदनगिरी निवासी अरवली गुजरात की तूफान जीजे 09 बी 6652, प्रवीण गिरी गोस्वामी पिता हंसगिरी निवासी अहमदाबाद की कार जीजे 1 एचआर 0576, दिनेश पिता गोकुल निवासी जूनी इंदौर की स्विफ्ट कार एमपी 09 सीएम 9966, दीपक पिता रमेशचंद्र की कार व गणेश अक्षय भावसार निवासी गणेश कॉलोनी की इंडिगो एमपी 09 सीबी 4588 में पत्थर मारकर कांच फोड़ दिए। वहीं कन्हैयालाल पिता जगन्नाथ निवासी गणेश कॉलोनी के ऑटो एमपी 13 टीए 2254 के भी कांच फोड़े गए, जबकि राजेश जादौन निवासी गणेश कालोनी के पानी पताशी के ठेले में भी तोडफ़ोड़ की है। बदमाशों ने यहां गुजरात से आए श्रद्धालुओं की बस के चारों तरफ से कांच फोड़ दिए। सुबह बस ड्राइवर व उसमें बैठे श्रद्धालु पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को कोसते हुए लौट गए। वहीं कैलाश वर्मा निवासी जयसिंहपुरा की मारुति वैन एमपी 09 बीए 1337 के भी बदमाशों ने कांच फोड़े। सभी ने महाकाल थाना पहुंच कर शिकायत की है।
गीता कॉलोनी में घरों पर बरसाए पत्थर
इसी तरह गीता कॉलोनी में हरीश वासवानी के घर पर बदमाशों ने पत्थर बरसा कर खिड़की के कांच फोड़ दिए। वहीं पड़ोस में रहने वाले रवि प्रजापत व सोमानी परिवार के करीब आधा दर्जन वाहनों के कांच फोड़ कर भाग निकले। सुबह लोगों ने जीवाजीगंज थाना पहुंच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Home / Ujjain / महाकाल की शाही सवारी देखना पड़ गया भारी, बदमाशों ने कर दिया यह काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो