scriptप्रशासनिक उपयोग वाली करोड़ों की भूमि अब इन्हें देने की तैयारी | The land of administrative use will now be used separately | Patrika News
उज्जैन

प्रशासनिक उपयोग वाली करोड़ों की भूमि अब इन्हें देने की तैयारी

करोड़ों के प्रशासनिक उपयोग के भूखंड को पीएसपी में बदलेंगे, यूडीए की ३ जनवरी की बोर्ड बैठक में रखा प्रस्ताव, बैठक के एजेंड में रखे २७ बिंदु
 
 

उज्जैनDec 31, 2017 / 07:34 pm

Gopal Bajpai

patrika

The land of administrative use will now be used separately

उज्जैन. उज्जैन विकास प्राधिकरण की ओर से भरतपुरी क्षेत्र में करोड़ों रुपए के प्रशासनिक उपयोग के लिए रखे गए भूखंडों के भू-उपयोग परिवर्तन की तैयारी है। यूडीए बोर्ड बैठक में इन भूखंडों को अब पीएसपी में बदलने का प्रस्ताव रखा गया है। यानि इन भूखंडों का प्रशासनिक कार्यालय की बजाय धर्मशाला, स्कूल व अन्य कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा।
प्राधिकरण की बोर्ड बैठक ३ जनवरी को आयोजित होना है। बोर्ड बैठक के एजेंडे में २७ बिंदु रखे गए है। इसमें पांचवें नंबर पर भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र के भूखंडों को पीएसपी योजना में परिवर्तित करने और इन्हें बेचने का प्रस्ताव रखा गया है। दरअसल यूडीए की ओर से भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में करीब ४६ भूखंड काटे गए थे। इसमें से ८ से १० भूखंड अभी बच गए है। हालांकि यह भूखंड भी सामाजिक संस्थाओं को बेच दिए गए थे लेकिन विवादों के बाद वापस यूडीए ने इन्हें ले लिया था। कुछ भूखंडों पर अभी भी न्यायालय में प्रकरण विचाराधिन है। चूंकि इन भूखंडों का उपयोग प्रशासनिक कार्य में ही किया जा सकता है लिहाज इन्हें अब पीएसपी में बदला जा रहा है। बोर्ड की अनुमति मिलती है तो राज्य शासन को भेजकर इनका भू-उपयोग की स्वीकृति ली जाएगी।
बोर्ड बैठक का एजेंडा

(एजेंडे के प्रमुख बिंदु। )

Home / Ujjain / प्रशासनिक उपयोग वाली करोड़ों की भूमि अब इन्हें देने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो