scriptउज्जैन को राहत: एक डॉक्टर की मौत से बढ़ी थी चिंता, रिपोर्ट नेगेटिव आई | There was heightened concern over death of a Dr, report came negative | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन को राहत: एक डॉक्टर की मौत से बढ़ी थी चिंता, रिपोर्ट नेगेटिव आई

72 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, 16 सेंपल रिजेक्ट हुए और 19 रिपोर्ट को पेंडिंग रखा, शनिवार को जिले की एक भी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। अगले दिन 107 रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त हुई

उज्जैनApr 19, 2020 / 10:43 pm

aashish saxena

There was heightened concern over death of a Dr, report came negative

72 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, 16 सेंपल रिजेक्ट हुए और 19 रिपोर्ट को पेंडिंग रखा, शनिवार को जिले की एक भी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। अगले दिन 107 रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त हुई

उज्जैन. दूसरे चरण के लॉकडाउन का पांचवा दिन शहर के लिए फिर राहत भरा रहा। स्वास्थ्य प्रशासन को कुल 107 रिपोर्ट की जानकारी मिली जिसमें १६ सेंपल रिजेक्टर व 19 की रिपोर्ट पेंडिंग रखने के साथ शेष सभी 72 रिपोर्ट रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। एेसे में जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा ३१ पर ही स्थिर रहा।

शनिवार को जिले की एक भी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। अगले दिन 107 रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें 72 नेगेटिव रही। इसमें न्यू गीता कॉलोनी बड़े साहब की गली निवासी 65 वर्षीय आरएमपी डॉक्टर की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। उनकी मौत बुधवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में हो हुई थी। इससे तीन दिन पूर्व डॉक्टर की 85 वर्षीय सास की भी मौत हो चुकी थी। रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत मिली है। इसके अलावा गोंसापुरा निवासी महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इधर कुछ दिन पूर्व एक साथ पॉजिटीव मिले 7 मरीजों के परिजनों में से अधिकांश की रिपोर्ट आना शेष है।

चेरिटेबल के डॉक्टर की रिपोर्ट नहीं आई

कोरोना संक्रमित इंदौर के डॉक्टर का उपचार करने के दौरान संपर्क में चेरिटेबल अस्पताल के कुछ डॉक्टर और स्टाफ की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इधर शहर के लिए और बड़ी राहत की बात यह रही कि कोरोना उपचार में लगे सोनानिया के अलावा अन्य डॉक्टर, नर्स, मेडिकल व पेरामेडिकल स्टॉफ और कर्मचारियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. अनुसुईया गवली ने बताया कि रविवार को माधवनगर अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टॉफ की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

Home / Ujjain / उज्जैन को राहत: एक डॉक्टर की मौत से बढ़ी थी चिंता, रिपोर्ट नेगेटिव आई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो